
CG : छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में विधानसभा और लोकसभा चुनाव होना है, जिसके चलते सभी राजनीतिक दल चुनावी मोड पर आ गए हैं। जहां एक विपक्ष में बैठी भाजपा सत्ता में वापसी के लिए हर संभव कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस भी बूथ चलो अभियान के जरिए जनता जनता के बीच पहुंच रही है। कांग्रेस का बूथ चलो अभियान बिलासपुर BILASPUR में है, जिसमें प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सीएम भूपेश बघेल CM BHUPESH BAGHEL सहित कई अन्य नेता शामिल होंगे।
आज बिलासपुर आने से पहले कांग्रेस की रैली में नज़र आए #JhoothKaAddaJPNadda pic.twitter.com/96uOHmJ01i
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) June 30, 2023
इस बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक मजेदार ट्वीट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस ने इस पोस्ट में लिखा है कि ‘कांग्रेस की रैली में नजर आए ‘नड्डा’। ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन आप धोखा न खा जाना, ये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नहीं बल्कि एक स्नैक्स है जिसे बच्चे उंगली में फंसाकर खाते हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में नड्डा को बेहद पसंद किया जाता है। बच्चे ही नहीं इसे बड़े भी बड़े चाव से खाते हैं।