
रायपुर। छग सरकार में आबकारी मंत्री कवासी लखमा हमेशा की तरह इस बार भी सुर्खियों में है. दरअसल कवासी लखमा इन दिनों अपने क्षेत्र में लगातार दौरे पर हैं। इस दौरान एक गांव में एक ग्रामीण के साथ गांव में घूम घूम कर बीड़ी पीते और धुंआ उड़ाते बिंदास घूमने का वीडियो वायरल हो रहा है.
कर लो आलोचना या कह दो अपनापन ,बन के खास हो गया हूँ आम, अपने इस अनोखे अंदाज का छलकाते चलता हूं जाम@bhupeshbaghel pic.twitter.com/0V1oosulwl
— Deepti bajpai (@Deeptib06464818) August 25, 2023
इतना ही नहीं मंत्री अपने नाक से भी धुंआ छोड़ते दिख रहे है. वायरल वीडियो में मौके पर गनमैन और बड़े स्तर के पुलिस अधिकारी भी मौजूद है