Saturday, April 26, 2025
HomeChhattisgarhCG NEWS : अंधड़ की चपेट में आया 6 परिवार का घर,...

CG NEWS : अंधड़ की चपेट में आया 6 परिवार का घर, साथ ही 23 मुर्गियों की भी हुई मौत

- Advertisement -

kawardha news कवर्धा। वनांचल क्षेत्र में आंधी तूफान और बारिश के कहर से 6 करीब परिवार का आशियाना अंधड़ में उड़ गया, वहीं घोघरा में छप्पर के ढहने से 23 मुर्गियों की मौत हो गई है। राशन सामानों में भी बारिश का पानी और मलबा गिरने से पूरी तरह खराब हो गया है। मकान धराशायी हो गया है, जिसके चलते कई आदिवासी परिवार भूखे पेट सो गए।

कलेक्टर ने पीड़ित परिवार को त्वरित रूप से मुआवजा देने तहसीलदार को मौके पर भेजा है और मौके की आंकलन के आधार पर मुआवजा देने की बात कही है। दरअसल, कल देर शाम पंडरिया ब्लॉक के घोघरा और सिंगपुर सहित कई गांवों में तेज आंधी तूफान आया जिसके चलते ये हालात बनी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments