
Kawardha जिले के सहसपुर लोहारा नगर पंचायत के 15 पार्षदों में से 10 पार्षद अध्यक्ष उषा श्रीवास और उपाध्यक्ष आभा श्रीवास्तव Councilor President Usha Shrivas and Vice President Abha Srivastava के खिलाफ लामबद्ध हो गए हैं. दोनों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन कलेक्टर collector को सौंपा गया है. वहीं कलेक्टर रमेश शर्मा ने आवेदन की जांच के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.
वहीं इससे पहले जिले के पांडातराई नगर पंचायत के पार्षदों ने भी अध्यक्ष को हटाने के लिए दो माह पहले आवेदन दिए थे. जिसका 4 मई को अध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर निर्वाचन होना है. सहसपुर लोहारा नगर पंचायत के पार्षदो का आरोप है कि अध्यक्ष पति का हर मामले में दखल दिया जाता है साथ ही नगर विकास के कार्यों में कोई रुचि नहीं ली जाती पार्षदों ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा।