Wednesday, July 3, 2024
HomeChhattisgarhCG NEWS : संविदा कर्मचारियों ने बुजुर्ग माता-पिता और मासूम बच्चों के...

CG NEWS : संविदा कर्मचारियों ने बुजुर्ग माता-पिता और मासूम बच्चों के साथ सड़क पर उतरकर बयां किया अनियमित होने का दर्द

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मचारी लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। संविदा और अनियमित कर्मचारी विछले लगभग एक महीने से नियमितीकरण की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। आज भी संविदा कर्मचारियों ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि सरकार ने पहले ही संविदा कर्मचारियों की सैलरी में 27 प्रतिशत बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था, बावजूद इसके संविदा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आज संविदा कर्मचारियों ने पूरे परिवार के साथ अपनी मांगों को लेकर प्रर्दशन किया। इस दौरान संविदा कर्मचारियों के साथ उनके बच्चे ही नहीं माता पिता भी साथ थे। बता दें कि प्रर्दशन के दौरान एक संविदाकर्मी की मौत हो गई थी, जिसके बाद संगठन की ओर से संवाद रैली निकली गई। इस रैली के माध्यम से संविदा कर्मचारी सकरार को ये संदेश देना चाहते हैं कि उनका और उनके परिवार का भविष्य खतरे में हैं.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में सामान्य प्रशासन विभाग ने संविदा कर्मचारियों के संबंध में आदेश जारी किया है और सभी विभागों से कर्मचारियों की जानकारी मंगाई गई है। जो एक सप्ताह के भीतर देनी होगी। इसके बाद से कयास लगाया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले सरकार सभी संविदा कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव एसके सिंह ने सभी सरकारी विभागों को 25 जुलाई को एक पत्र जारी किया है। इसमें नए सिरे से संविदा और दैनिक वेतन भोगी, अनियमित दैनिक श्रमिकों की जानकारी मांगी गई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments