
मुंगेली/लोरमी .mungeli , lormi नगर पंचायत लोरमी में राजस्व एवं नगर पंचायत की संयुक्त टीम द्वारा नगर के मुख्य मार्ग से बेजा कब्जा हटवाया जा रहा है, वही नगर के सभी व्यापारियों को पूर्व में सूचित करते हुए नोटिस जारी कर दिया गया है कि दुकान के सामने सड़क पर किये गए अतिक्रमण को स्वेच्छा से हटा ले नही हटाने की स्थिति में प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जावेगी वही नोटिस के सात दिवस के बाद 10 मई को लोरमी की संयुक्त प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही किया करते हुए लोगो समझाइस दिया गया व सड़क पर पट्टी चुना का निशान लगाया गया चुना पट्टी के अंदर अपनी दुकानें रखे चुना पट्टी के बाहर आने वाले सभी समान, टिन सेट को निकाल ले बाद में अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किया जाएगा क्योंकि सडको पर अवैध कब्जा के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
वही समझाइस देने के बाद भी अतिक्रमण को नही हटाने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही करने मंगलवार को लोरमी एसडीएम मेनका प्रधान, सीएमओ सवीना अनन्त, थाना प्रभारी एन बी सिह, पटवारी सहित राजस्व, नगर पंचायत, पुलिस के स्टाफ अतिक्रमण कार्यवाही करते हुए जो दुकानदार अतिक्रमण नही हटाये उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेसीबी से अतिक्रमण किये हैं।।
उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए तोड़ा गया जो दुकानदार सड़क में सीमेंट कंक्रीट कराये थे उन्हें भी जेसीबी से उखाड़ा गया। अतिक्रमण कार्यवाही कोटा पंडरिया मुख्य मार्ग सहित मुंगेली रोड़ में अतिक्रमण कार्यवाही किया गया जो देर रात तक चला, वही अतिक्रमण कार्यवाही के दौरान दुकानदार और अधिकारियों से बहस करते नजर आए।