
raipur news तेलगानी नाका telanghana स्थित तापड़िया भवन में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक कल्याण संघ की आमसभा की बैठक हुई। छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक कल्याण संघ की आमसभा की बैठक हुई। आमसभा मे प्रदेशभर से छात्रावास अधीक्षक संघ के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। आमसभा मे चुनाव अधिकारी व संघ के महामंत्री मुक्तेश्वर देवांगन की मौजूदगी मे चुनाव को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा कर सभी सदस्यों की सहमति से चुनाव को आगामी 6 में के लिए आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
इसके अलावा आमसभा मे वार्षिक आय व्यय का लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया गया। वही कुछ कर्मचारी लंबे समय से चुनाव नही होने पर आक्रोश जताते हुए जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग की, बता दे छात्रावास अधीक्षक कल्याण संघ मे कुल 1100 मतदाता है, कुछ सदस्यों का आरोप है की पदाधिकारियों की मिली भगत के कारण चुनाव पिछले कुछ वर्षो से लंबित हो गया है। जिससे नये सदस्यों को मौका नही मिल रहा है, जिसके कारण नए सदस्य पदाधिकारियों से नाराज है।