
छ ग विद्युत संविदा कर्मचारी cg electrical contract employees पिछले 43 दिनों से अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रमों से प्रबंधन एवं शासन को जगाने की कोशिश कर रहे हैं। किन्तु प्रबंधन और शासन बीजली संविदा कर्मियों का कोई सुध नहीं ले रहे हैं। संविदा कर्मी सड़क पर लेट चुके हैं, खफन ओढ़ चुके हैं, जल समाधि ले चुके हैं, सिर भी भपट लिए हैं, फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रहा है। जिससे आहत होकर बिजली संविदा कर्मी 19 अप्रैल 2022 से सामुहिक रूप से अन्न त्याग कर शासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
विद्युत संविदा कर्मी electrical contract employees लगातार तीसरे दिन अन्न त्याग कर गांधीवादी विचार धारा के साथ अपनी मांगे मनवाने की कोशिश कर रहे हैं। 43 डिग्री तापमान में अन्न त्याग कर बैठे संविदा कर्मियों में कमजोरी बढ़ने लगा है और स्वास्थ्य खराब होने लगा है, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई भी जवाबदार अधिकारी अब तक इनकी सुध लेने धरना स्थल नही पहुंचा है।
बता दे बता दें कि विद्युत संविदा कर्मचारी संघ 10 मार्च से अपनी 2 सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन कर रहे हैं। संविदा कर्मचारी सरकार electrical contract employees और पावर कंपनी प्रबंधन को जगाने के लिए अब तक हवन यज्ञ, अर्धनग्न, मुख्यमंत्री निवास घेराव, विधानसभा घेराव, कफन ओढ़कर प्रदर्शन जैसे तमाम तरह के आयोजन कर चुके हैं। बावजूद इसके इनकी मांगों पर अब तक कोई भी सकारात्मक पहल नहीं हो सकी है। प्रदर्शन कई इसी कड़ी ये सभी कर्मी पिछले 3 दिनों अन्य त्याग कर अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे।