
Chhattisgarh BJP 2nd List 2023 छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। अब बस चुनाव की तारीखों का ऐलान होना बाकी है। जिसका इंतजार हर राजनीतिक पार्टियों के नेता को है। जहां एक ओर उम्मीदवारों की सूची को लेकर घमासान मचा हुआ है, तो दूसरी ओर बीजेपी के वायरल सूची है।
दरअसल, हाल ही में केंद्रीय चुनाव समीति की बैठक के बाद संभावित सूची लीक हुआ था। जिसके बाद बवाल मच गया था। अब वायरल सूची को लेकर सीएम भूपेश बघेल का भी बड़ा बयान सामने आया है। सीएम भूपेश ने कहा कि बीजेपी की सूची लीक हो यह संभव नहीं है। षड्यंत्र की तरह BJP की सूची सामने आई। BJP की पहली सूची ही सिर फुटव्वल है। BJP की आंतरिक गुटबाजी का नतीजा है।
ये आधिकारिक सूची नहीं: साव
आपको बता दें कि बीजेपी की वायरल सूची के बाद मामला गरमाया हुआ है। जहां एक ओर एक्टर अनुज शर्मा के पुतला दहन की स्थिति बन गई तो दूसरी ओर साजा सीट से ईश्वर साहू का नाम आने पर बीजेपी कार्यकर्ता पूर्व सीएम रमन सिंह के घर पहुंच गए। मामले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि ये बीजेपी की आधिकारिक सूची नहीं है।