Friday, July 5, 2024
HomeChhattisgarhCG DA HIKE UPDATE : सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर इतने...

CG DA HIKE UPDATE : सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर इतने प्रतिशत हुई वृद्धि

- Advertisement -

CG DA HIKE UPDATE : छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई हैं। बैठक सीएम हाउस में सुबह 11 बजे बुलाई गई थी। जानकारी के अनुसार, इस बैठक में अनियमित कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा हुई। कैबिनेट बैठक में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बताया कि आप सबके साथ साझा करना चाहूँगा कि आज हमने कैबिनेट की बैठक में राज्य के शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डी.ए) में 5% की वृद्धि करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.

इससे राज्य सरकार को प्रति वर्ष एक हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा. बता दें कि कैबिनेट बैठक में मंत्रिमंडल के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के अलावा गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, जयसिंह अग्रवाल, अनिला भेंडिया, उमेश पटेल, कवासी लखमा, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम सहित अन्य मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments