Friday, July 5, 2024
HomeChhattisgarhCG CRIME NEWS : राजधानी मे चोरों का धावा! लाखो पैसे और...

CG CRIME NEWS : राजधानी मे चोरों का धावा! लाखो पैसे और जेवरात पार…

- Advertisement -

 

रायपुर न्यूज़। raipur news  राजधानी में एक बार फिर चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है. शातिर चोर आए दिन सूने मकान, शादी हॉल और होटलों को निशाना बना रहे हैं. इसी बीच शहर के पंडरी इलाके pandri area  के दुबे कॉलनी dubey colony  में दिन दहाड़े सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया. मिली जानकारी के मुताबिक अभिषेक चटर्जी के घर चोरी हुई है, अभिषेक चटर्जी और उनकी पत्नी काम से बाहर गए थे.

शातिर चोरों ने सुबह 11 बजे से 2 बजे की मकान का ताला तोड़कर, अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपए नगदी समेत सोने के हार, सोने की चैन, कंगन, अंगूठी, पायल, कान की बाली पार कर दी. शहर के बीचों-बीच मोवा इलाके जैसी जगहों पर चोरी की वारदात से दहशत का माहौल बन गया है. प्रार्थी की शिकायत पर पंडरी थाना पुलिस जांच में जुट गई है.

सप्ताहभर में तीसरी बड़ी चोरी thief

रायपुर में इससे पहले उरला इलाके के निजी होटल में चोरी की वारदात सामने आई थी. इस वारदात में शातिर चोरों ने होटल का ताला तोड़कर करीबन 1 लाख 35 हजार रुपए नगद पर कर दिए थे. पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नही मिल सका है.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

साथ ही तेलीबांधा इलाके के धर्मशाला में शादी समारोह के दौरान बाथरूम की खिड़की से अंदर घुस कमरे का ताला तोड़कर चोर गिरोह डेढ़ लाख नगदी समेत दहेज के सोने-चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया था. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

एक ही पैटर्न में 3 वारदात

शहर के अलग-अलग इलाकों में हुई नकबजनी की वारदातों में एक ही तरीका अपनाया गया है. सभी जगहों के कुंडी सहित तालों को तोड़कर वारदात को अंजाम दिया गया है, जिससे ये आशंकाए जताई जा रही है कि चोरी के पीछे एक ही गिरोह का हाथ हो सकता है. चोरी की बढ़ती वारदातों से बाहरी गिरोह के आने की भी आशंकाए तेज हो गई है.

मामले में मोवा थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर ने बताया कि घटना की एफआईआर दर्ज कर ली गई है. प्रार्थी के साथ मौके पर पुलिस टीम, डॉग स्कॉड की टीम पहुंचकर जांच कर रही है. तकनीकी मदद से सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल टॉवर के लोकेशन निकाले जा रहें है. लोकल मुखबिरों को सक्रिय कर दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

बाहर जा रहें तो ऐसे बरतें सावधानी

अगर संभव हो तो मुख्य द्वार पर दिखाई देने वाला ताला लगाने से बचें. अधिकतर चोर ताला लगा देखकर समझ जाते हैं कि घर में कोई नहीं है. बाहर जाते वक्त पड़ोसी को घर का ध्यान रखने के लिए बोल कर जाएं, ज्यादातर समय हम डालने पड़ोसी को बिन बताए ही बाहर चले जाते हैं. कीमती गहने बैंक लाकर में रखकर जाए या अपने विश्वासपात्र रिश्तेदार के यहां रख है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments