Monday, March 31, 2025
HomeCrimeCG CRIME NEWS : ग्रामीण इलाको में चोरों ने मचाया आतंक, ऐसे...

CG CRIME NEWS : ग्रामीण इलाको में चोरों ने मचाया आतंक, ऐसे हुआ पर्दाफाश

- Advertisement -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) नीरज चन्द्राकर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) रायपुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी तिल्दानेवरा के नेतृत्व में संपत्ति संबंधी अपराध में अंकुश लगाने 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

ALSO READ : POLITICAL NEWS : उप मुख्यमंत्री अरुण साव लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं के प्रशिक्षण में हुए शामिल

इस प्रकार है कि प्रार्थी द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि मुनीष शाह रायपुर वाले योगेश कर्मिशियल प्रा०लि०का ग्राम घुलघुल में गोदाम है। उस गोदाम में ठेका लेकर प्रार्थी वहां काम करता है। दिनांक 15/09/2023 को काम बन्द होने से गोदाम में पुरानी लोहे का पाईप, मोटर, बैटरी, चाईना पॉलिशर, हसकर का मोटर, शापरेटर का मोटर कुछ अन्य सामान को रखकर गोदाम में ताला लगाकर बंद कर दिये थे।

ALSO READ : POLITICAL NEWS : उप मुख्यमंत्री अरुण साव लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं के प्रशिक्षण में हुए शामिल

दिनांक 12/01/2024 को सुबह करीब 08:00 बजे गोदाम को चेक करने गये तो देखा कि गोदाम के पीछे दीवाल में छेद हो गया था तब गोदाम का ताला खोलकर अंदर जाकर गोदाम में रखे सामान से मिलान करने पर पता चला कि गोदाम में रखे चाईना पॉलिशर, हसकर का मोटर, शापरेटर का मोटर, एलीवेटर का मोटर, पैराकट्टी का मोटर, कम्प्रेशर का मोटर पनडुब्बी मोटर ईलेक्ट्रीक कांटा, पुराना लोहे का पाईप, बैटरी एवं कबाडी सामान जो पुराना इस्तेमाली था किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर माल मुल्जिम पतासाजी में लिया गया।

ALSO READ : POLITICAL NEWS : उप मुख्यमंत्री अरुण साव लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं के प्रशिक्षण में हुए शामिल

दौरान विवेचना के मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त पुट्टी कंपनी में हुये लोहे के सामानों को गांव के मनीराम यादव एवं उनके साथियो तथा नरसिंह नरोत्तम व उसका साथी शंकर वर्मा के द्वारा चोरी कर चोरी के कबाड़ सामान को बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश कर रहे है कि सूचना तस्दीक पर मनीराम यादव एवं उसके साथी रामखिलावन वर्मा, हुमन वर्मा, लाला वर्मा तथा नरसिंह नरोत्तम और शंकर वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किये जिनसे गवाहों के कथन लेखबद्ध किया गया जो चोरी की योजना बनाकर पुट्टी कंपनी ग्राम घुलघुल में उक्त सामानों को चोरी करना तथा कुछ सामानों को निर्माणाधीन खाली जगह में छिपाकर रखना, कबाड़ सामानों को राह चलते कबाड़ियों को बिक्री कर देना, पैसा आपस में बाट लेना तथा खा पीकर खर्च कर देना कुछ सामान को बरामद करा देना तथा छिपाकर रखे सामानो को जाकर देखने पर नहीं होना बताये।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

ALSO READ : POLITICAL NEWS : उप मुख्यमंत्री अरुण साव लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं के प्रशिक्षण में हुए शामिल

आरोपीगण के मेमो. कथनानुसार आरोपी मनीराम यादव से लोहे का कबाड़ी सामान तथा नरसिंह नरोत्तम से लोहे का कबाड़ी सामान को जप्त कर सभी 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments