Saturday, April 26, 2025
HomeChhattisgarhCG CRIME NEWS : पुलिस बन नेशनल हाईवे 353 के खल्लारी में...

CG CRIME NEWS : पुलिस बन नेशनल हाईवे 353 के खल्लारी में डकैती,पूर्व कर्मचारी ही निकला घटना का मास्टर माईन्ड

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ में नकली पुलिस बन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 6 लोगों को चार पहिया वाहन सहित पुलिस द्वारा बड़ी तेज फुर्ती दिखाते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है उक्त मामला इस प्रकार से है कि प्रार्थी लक्ष्मीनारायण देवांगन आ.भोलाराम देवांगन उम्र करीब 48 वर्ष निवासी -सेमलिया रायपुर के द्वारा थाना खल्लारी में उपस्थित हो रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह विजय वाॅच( रायपुर )में मार्केटिंग का काम करता है, तथा दिनांक 13.06.2022 को मारूती ओमनी क्रमांक CG-04- HA- 8762 में चालक संतोष साहु के साथ राजिम, गरियाबंद, देवभोग, भवानीपटनम्, बरगढ, बलांगीर से कलेक्शन व मार्केटिंग करते हुये व दिनांक 22.06.2022 को खरियार रोड में मार्केटिंग व सेल्स कलेक्शन का काम कर कलेक्शन किया हुआ नगद रकम लगभग 8,92,000/- रूपये लेकर करीबन 11 बजे बागबाहारा से रायपुर जाने के लिए निकले।

कलेक्शन का रकम लगभग 8,92,000/- रूपये एवं रसीद/लेजर बुक को अपने कपडे वाले काले रंग एवं मिलेट्री रंग की दोनो बैग में अलग-अलग कुल जुमला रकम 8,92,000/- रूपये को समान के साथ पीछे में रखा था साथ में ड्रायवर संतोष साहू का काला बैग भी वही रखा हुआ था जिसे लेकर जब हम लोग दोपहर करीबन 02ः45 बजे भीमखोज एवं एम के बाहरा एनएच-353 रोड के बीच में पहुचे थे कि पीछे-पीछे बागबाहरा की ओर से आ रही एक सफेद रंग की बिना नंबर बोलेरो गाडी हमें ओवरटेक करते हुये आगे खडी कर हमारी गाडी को रोके।

बोलेरो गाडी में से 03 लोग नीचे उतरे जिन्होंने अपना चेहरा गमछा से ढका हुआ था अपने आप को पुलिस वाले बताये और बोले कि तुम लोग गांजा लेकर जा हरे हो तुम्हारी गाडी चेक करना है। और कहां से आ रहे हो कहते हुये हमे नीचे उतारे और मुझे व मेरे ड्रायवर संतोष साहू को अपनी गाडी बोलेरो में जबरदस्ती बैठायें जिसमें ड्रायवर पहले से बैठा हुआ था। हमारी गाडी की चाबी को रखकर उनमें से एक व्यक्ति ने हमारी गाडी में रखे काले रंग एवं मिलेट्री रंग के बैग जिसमें पैसे करीबन 8,92,000/- रूपये रखे थे उस बैग को अपने गाडी बोलेरो में रख लिये और हम दोनो को ग्राम जामली रास्ते अंदर जंगल में थोडी दुर ले जाकर हमारे हांथ को पीछे टेप से बांध कर व हमारे मोबाईल के सीम को निकालकर तोड दिये और मोबाईल फोन को हम लोगो के जेब में छोड दिये। 04 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा काले रंग व मिलेट्री रंग के बैग में रखे पैसे नगदी रकम 8,92,000/- रूपये व रसीद/लेजर बुक को दोनो बैग सहित लुट कर ले गये।

घटना की सूचना मिलने उपरांत पुलिस महानिरीक्षक श्री ओ0 पी0 पाल द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये तत्काल पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री विवेक शुक्ला को अपने निर्देशन में सायबर सेल महासमुन्द एवं थाना खल्लारी टीम को आरोपी की पता तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया। टीम द्वारा समस्त पहलुओ पर गहनता एवं सुक्ष्मता से जाॅच कर, जाॅच दौरान टेमरी बार्डर से रायपुर रूट तक के समस्त सीसीटीव्ही फुटेज चेक किया गया। तथ्य सामने आया कि ओडिशा बाॅडर से एक बिना नम्बर प्लेट की सफेद रंग की बोलेरो लगातार प्रार्थी की मारूती ओमनी का पीछा कर रही थी। उक्त बोलेरो वाहन के संबंध में पतासाजी करने पर पता चला कि उक्त वाहन बोलेरो जिसका नम्बर CG -04 -LP -3599 है जो उक्त वाहन सीसीटीवी कैमरें में प्रार्थी के वाहन के तुरन्त वाहन के पीछा कर रहे थे। और भी बहुत सारे रोड में लगे सीसीटीवी कैमरा में वही बोलेरो वाहन मारूति वाहन का पीछा करता हुआ दीखा ।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

उक्त संदिग्ध वाहन की पता तलाश कर ज्ञात हुआ कि यह वह वाहन भिलाई स्टील प्लाॅंट में प्राईवेट ड्रायवर सुरेश कौशल चलाता है जिस पर से सुरेश कौशल का पता तलाश कर उसे हिरासत में लिया गया और घटना के दिन और संबंध में कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि रायपुर का रहने वाला मनोज करवाडे उक्त लूट का मास्टर माईड है। जिसे रायपुर भाठागांव से पतासाजी कर हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि (01) मनोज करवाड़े पिता निवास करवाड़े उम्र 49 वर्ष साकिन भाटागांव ब्रह्म कॉलोनी थाना पुरानी बस्ती रायपुर जिला रायपुर का रहने वाला है और पूर्व में विजय वाॅच रायपुर में कलेक्शन व गाडी चालाने का काम कर चुका है और लगभग 03-04 माह पूर्व काम छोड चुका है। मनोज, प्रार्थी के भाती वह भी इस तरह से पैसा कलेक्शन कर लाकर जमा करता था। जिसे उक्त सारी गतिविधियों की जानकारी थी और उसे पैसों की बहुत जरूरत थी। टीम द्वारा मनोज करवडे को भाठागांव रायपुर से हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि व बहुत दिनों से आर्थिक तंगी से गुजर रहा था और एक पैर से विंकलांग होने कारण सही ढंग से काम भी नही कर पा रहा था।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार से हैं

(01.) मनोज करवाड़े पिता निवास करवाड़े उम्र 49 वर्ष साकिन भाटा गांव ब्रह्म कॉलोनी थाना पुरानी बस्ती रायपुर जिला रायपुर
(02.) दर्शन दास मानिकपुरी पिता पुणे दास मानिकपुरी उम्र 22 वर्ष साकिन खुर्सीपार जोन 2 सेक्टर 11 थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग छत्तीसगढ़
(03.) अभिषेक कुमार उर्फ सनी महार पिता श्री राजेंद्र महाराज उम्र 21 वर्ष साकिन शास्त्री नगर जोन 2 खुर्सीपार हाई स्कूल के पास था थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग
(04.) राजेश सोनी पिता बाढ़हू सोनी उम्र 30 वर्ष साकिन भिलाई 3 चरौदा थाना भिलाई 3 जिला दुर्ग
(05.) संजय यादव पिता स्वर्गीय श्री द्वारिका यादव उम्र 28 वर्ष साकिन जोन 2 सेक्टर खुर्सीपार भिलाई थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग छत्तीसगढ़
(06.) सुरेश कौशल पिता स्वर्गीय गोरख राम कौशल जाति महार उम्र 41 वर्ष साकिन जोन 3 कुर्सी पर कौशल नगर थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग

जप्ती सामग्री:-

01. लूट का नगदी रकम 5,90,000/- रूपये।
02. सफेद रंग की बोलेरो वाहन क्रमांक CG 04 LP 3599 कीमति 5,00,000/- रूपये।
03. एक मोटरसाइकल होंडा साईन क्रमांक CG07 AN 7625 कीमति 30,000/- रूपये।
04. एक नग मोबाइल कीमति 10,800/- रूपये।

कुल जुमला कीमति 11,30,800/- रूपये (ग्यारह लाख तीस हजार आठ सौ

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments