Friday, July 5, 2024
HomeChhattisgarhCG CRIME NEWS : अंतरराजीय नकाबपोश गिरोह का हुआ पर्दाफाश,लाखों रुपए की...

CG CRIME NEWS : अंतरराजीय नकाबपोश गिरोह का हुआ पर्दाफाश,लाखों रुपए की लूट की गई संपत्ति सहित दो पहिया वाहन जप्त…

- Advertisement -

झगड़ाखाड क्षेत्र अंतर्गत लेदरी घाट में नकाबपोश गिरोह एक्टिव हो लगातार लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे जिससे लोगों में भय तथा आक्रोश भी व्याप्त हो चुका था जो खुले आम पुलिस को भी चुनौती देते नजर आ रहे थे जिसको पुलिस भी एक चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए उक्त गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई थी लेकिन शायद ऐसे लोगों को मालूम ही नहीं था की झगराखाड कि पुलिस से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है तथा पुलिस द्वारा बड़ी ही सतर्कता बरते हुए उक्त आरोपियों की पतासाजी संघन रूप से कर रही थी फल स्वरूप लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों सहित चोरी की संपत्ति खरीदने वाले खरीददार एवं लूट की गई लाखों रुपए की संपत्ति को भी पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले उक्त मामले को हल करने में सफलता अर्जीत की है

थाना झगराखाड के अपराध क्रमांक एवं धारा 142 / 2022 धारा 392, 412,34 ता.हि

162 / 2022 धारा 294 ता.हि

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

165/ 2022 धारा 294, 412,34 ता.हि

दिनांक घटनाक्रम क्रमश:
7/6/22 के लगभग 1:30 बजे रात
3/7/22 के 00.30 से 1:00 के मध्य रात
2/7/22 के 23 :30 बजे रात

मुख्य आरोपी गण

1- दीपक विश्वकर्मा उर्फ सनम आ.राजाराम विश्वकर्मा उम्र करीब 20 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 2 सब एरिया बांग्ला के पीछे पौराधार थाना रामनगर जिला अनूपपुर( म. प्र)
2-धरम साय चौहान आ. सावत चौहान उम्र करीब 20 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 2 सब एरिया बंगला के पीछे पौराधार थाना रामनगर जिला अनूपपुर(म. प्र )
3- सनी विश्वकर्मा आ. कृष्णा विश्वकर्मा उम्र करीब 18 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 2 सब एरिया बंगला के पीछे पौराधार थाना रामनगर जिला अनूपपुर (म. प्र )
4- अजय चौहान उर्फ बाबा आ. अवधेश चौहान उम्र करीब 26 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 2 सब एरिया बंगला के पीछे पौराधार थाना रामनगर जिला अनूपपुर (म. प्र )

लूटी गई संपत्ति क्रेता आरोपीगण के नाम इस प्रकार से हैं ( धारा 412 ता.हि )

1- ओम प्रकाश शाह आ. प्रभुनाथ शाह निवासी वार्ड क्रमांक 13 पौराधार झीमर कालरी सब एरिया ऑफिस के पास थाना रामनगर जिला अनूपपुर म. प्र ( क्रेता वीडियो कैमरा )
2- सैफुद्दीन शेख आ. फखर अली उम्र करीब 37 वर्ष ( वर्धमान ज्वेलर्स मनेंद्रगढ़ का संचालक )
निवासी साईं बाबा तिराहा सब्जी मंडी गली मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया (छ. ग)
3- विक्रम साहू उर्फ विक्की आ. स्व. किशन लाल साहू उम्र करीब 36 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 17 सर्कस ग्राउंड के पास मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया (छ.ग )( क्रेता डीएसएलआर कैमरा निकोंम कंपनी का)
4- सूरज दास आ. स्व. लक्ष्मण दास उम्र करीब 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 5 मौहारपारा मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया (छ. ग )( सोने की अंगूठी बिक्री में सहयोग )

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 6-7/6/ 2022 के दरमियान रात नकाबपोश बदमाश के द्वारा प्रार्थी राकेश दीवान उम्र करीब 28 वर्ष निवासी पनिहा दफाई झगराखाड को पुरानी लेदरी जंगल में मोटरसाइकिल रुकवा कर उसे अंदर जंगल में ले जाकर वीडियो कैमरा एवं डीएसएलआर कैमरा कीमती करीब 1 लाख 50 हजार रुपए को लूट लिया गया.

वही दूसरे अन्य मामले में दिनांक 2-3/7/ 2022 के दरमियान रात नकाबपोश बदमाशों के द्वारा खोगापानी पुरानी लेदरी की तरफ से प्रार्थी रामदयाल यादव आ. स्व. सुग्रीव यादव उम्र करीब 27 वर्ष निवासी पाराडोल बोदरापारा थाना झगराखाड को रात करीब 60/30 से 1:00 बजे रात में पुरानी लेदरी जंगल में डंडे,लाठी से लैस होकर अचानक रास्ते में आकर सिर में मारते हुए रुकवा कर प्रार्थी को जंगल के अंदर ले जाकर मारपीट करते हुए उक्त प्रार्थी की मोटरसाइकिल क्रमांक CG- 16 -CL- 5312 कीमती करीब ₹25000 एवं नकदी रकम 4150 रुपए कुल जुमला 29150 रुपए को लूट कर लिए थे इसके पश्चात पूर्व दिनांक 2/7/22 के करीब 11:30 बजे रात को अन्य घटना के पीड़ित अकाश दीवान आ. स्व. रामगोपाल दीवान उम्र करीब 34 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 9 आजाद वार्ड नई लेदरी थाना झगराखाड को भी उक्त स्थान पर ही नकाबपोश बदमाशों द्वारा लाठी डंडा से लैस होकर रोककर अचानक डंडा से वार करने पर पीड़ित अकाश दीवान सड़क पर ही गिर गया था जिसे निर्दयता पूर्वक उसे सड़क से दूर जंगल अंदर ले जाकर उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर उससे मोबाइल स्मार्ट वॉच सोने के अंगूठी चांदी का चैन कुल जुमला ₹30000 को लूट लिए एक हि स्थान पर लगातार हुए दो लाख से ज्यादा की संपत्ति लूटे जाने से काफी भय और आक्रोश व्याप्त हो गया था एक ही उक्त मार्ग पर ज्यादातर एसएसीएल में कार्य करने वाले कर्मचारियों मे भय तथा रोष उत्पन्न हो गया था उक्त मार्ग से आने जाने वाले लोग अन्य रास्ते से हो आने जाने को मजबूर हो गए थे.

थाना झगराखाड को अज्ञात आरोपियों द्वारा दी जा रही चुनौती को पुलिस द्वारा भी स्वीकार करते हुए पुलिस महा निरीक्षक अजय कुमार यादव सरगुजा रेंज (सरगुजा) द्वारा लूटपाट करने वाले अज्ञात गिरोह का जल्द से जल्द पतासाजी कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन पर एसडीओपी मनेंद्रगढ़ राकेश कुर्रे के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी झगराखाड प्रदुमन तिवारी के नेतृत्व में थाना झगराखाड से प्रधान आरक्षक दिनेश तिवारी, साइबर सेल से आरक्षक पुष्कल कुमार सिन्हा, प्रिंस कुमार राय, एवं थाना झगराखाड से पुलिस की विशेष टीम में टीम दीप नारायण तिवारी, नीरज पढियार,, समीर राय, संजय सिंह, अमित सिंह, अमित जैन, गोपाल को शामिल कर पुलिस की एक टीम गठित किया गया उक्त पुलिस की संयुक्त विशेष टीम के द्वारा लेदरी, खोगापानी, राजनगर, रामनगर, बिजुरी, पौराधार मे उक्त आरोपियों से मिलती-जुलती हुलिया से सदिगधो के रूप में उक्त आरोपियों की पहचान किया गया उक्त पतासाजी दौरान पुलिस टीम को यह ज्ञात हुआ कि अभी हाल में ही लूट के प्रकरण में थाना रामनगर के प्रकरण मे जेल से आरोपी गण बाहर आए हैं इनके द्वारा लगातार वारदात घटित करने का संदेह गुजरने पर पुलिस की विशेष टीम के द्वारा आरोपियों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा लगातार लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों के द्वारा दिए गए मेमोरेंडम कथन के आधार पर आरोपी ओमप्रकाश शाह निवासी पौराधार के द्वारा लूट का क्रय किया गया पैनासोनिक कंपनी का वीडियो कैमरा तथा आरोपी विक्रम साहू निवासी मनेंद्रगढ़ के कब्जे से क्रय किया गया निकों कंपनी का डीएसएलआर कैमरा बरामद कर जप्त किया गया तथा प्रार्थी आकाश दीवान से लूटी गई मोटरसाइकिल क्रमांक CG- 16- C L- 5312 आरोपी सनम उर्फ दीपक विश्वकर्मा से बरामद कर पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लिया गया तथा आरोपियों के कब्जे से लूटी गई संपत्ति स्मार्ट वॉच, चांदी की चेन बरामद कर जप्त किया गया एवं सोने की अंगूठी को क्रेता आरोपी सैफुद्दीन शेख वर्धमान ज्वेलर्स मनेंद्रगढ़ से बरामद कर पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लिया गया है तथा दिनांक 11/12/6/22 को C- सेक्टर राजनगर से लूटी गई वाहन क्रमांक CG-16-CA-1856 हीरो स्कूटी आरोपी सनम उर्फ दीपक विश्वकर्मा से बरामद कर जप्त किया गया तथा विवो कंपनी का S-1 मोबाइल हैंडसेट को भी पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लिया गया आरोपियों से कुल करीब ₹200000 से अधिक का लूटी गई संपत्ति बरामद किया गया है प्रकरण के आरोपी गणों द्वारा पूर्व में भी थाना राजनगर, रामनगर, बिजुरी, झीमर क्षेत्र में लूट की गई वारदातों को अंजाम दिया गया है आरोपीगण आदतन अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं पुलिस द्वारा इस प्रकार की नकाबपोश गिरोह का पर्दाफाश किए जाने से क्षेत्र के लोगों में फैला हुआ भय अब हुआ समाप्त आमजन मे पुलिस के प्रति बढा विश्वास पुलिस के इस प्रकार कार्यवाही से लोगों द्वारा की जा रही।

इनका कहना है
कोरिया पुलिस अधीक्षक
प्रफुल्ल कुमार ठाकुर

उक्त विषय पर कोरिया पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि झगराखाड, लेदरी, खोगापानी मुख्य मार्ग है वहां पर लगातार लूट की वारदात को अज्ञात आरोपी द्वारा अंजाम दिया जा रहा था इस पर मैंने एसडीओपी मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी झगराखाड क्षेत्र में अब तक के तीन वारदात की जानकारी सामने आई थी जिसकी पुलिस द्वारा सघन रूप से पता तलाश किया जा रहा था पहले आरोपियों द्वारा गोलमोल जवाब दिया जा रहा था हिम्मत अमली से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त तीनों वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है आरोपियों के विरुद्ध रामनगर,राजनगर, बिजुरी में अपराध दर्ज है और यहां झगराखाड मे भी 3 अपराध दर्ज हुए हैं दो पहिया वाहन तथा लूटी गई संपत्ति की जप्ती किया गया है और जुडिशल न्यायालय पेश किया जा रहा है और अन्य किसी मामले में इनकी सालिप्ता होगी तो निश्चित इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और इसमें चार अन्य लोग हैं जिनकी गिरफ्तारी लूट की गई संपत्ति खरीदने के विषय में की गई है उक्त सभी आरोपियों को जुडिशल न्यायालय रवाना किया जा रहा है यह अंतर राज्य बॉर्डर है यहां से अंतर राज्य बसें भी संचालित होती है और खासकर जो ड्यूटी के लिए आते जाते हैं वहीं इस घटना के शिकार हुए हैं इसके लिए पृथक से रात में विशेषकर ध्यान देने हेतु थाना प्रभारी को पेट्रोलिंग के लिए कहा है निश्चित ही हमारी पुलिस टीम के दवारा पेट्रोलिंग भी होगी मुझे ऐसा लगता है कि सभी प्रकरण में एक ही नकाबपोश गिरोह की टीम की थी फिर भी हम सतर्क रहेंगे निश्चित ही पुलिस की यह बड़ी सफलता है जिसको लेकर मेरे द्वारा सुबह ही आईजी साहब को अवगत कराया गया था प्रतिवेदन बनाकर भेजा गया है इसमें मेरी ओर से भी पुरस्कार दिया जाएगा हम यही चाहेंगे कि आईजी साहब के तरफ से भी पुरस्कार बढ़ कर मिले ऐसी हमारी कोशिश रहेगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments