
JANJHGIR CHAMPA CRIME NEWS जांजगीर चांपा। क्षेत्र के मुनुन्द गांव से बड़ा मामला सामने आया है, यहां चार युवकों ने मिलकर 12 वीं कक्षा के छात्र पर ईंट और रॉड से हमला किया है। घटना में छात्र के सिर पर गंभीर चोट आई है और उसे जांजगीर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल छात्र देवकरण कश्यप के भाई जयकरण कश्यप ने बताया कि घर के सामने कुछ युवक गाली-गलौज कर रहे थे। जब छात्र देवकरण कश्यप ने मना किया तो आरोपी तैश में आ गए और चार आरोपी जितेंद्र कश्यप, राजा कश्यप, पद्माकर कश्यप, रूपेश राठौर ने मिलकर लोहे की रॉड और ईंट से हमला कर दिया। बीच-बचाव के लिए पहुंची छात्र की मां को भी मारपीट से चोट आई है। घटना के बाद छात्र देवकरण कश्यप को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और घटना की सूचना पुलिस POLICE को दी गई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और जांच में जुटी हुई है।