Saturday, April 5, 2025
HomeChhattisgarhCG CRIME NEWS : आईपीएल के चलते प्रदेश में सट्टाबाजी शुरू, ऑनलाइन...

CG CRIME NEWS : आईपीएल के चलते प्रदेश में सट्टाबाजी शुरू, ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाला आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में

- Advertisement -

 जांजगीर चांपा। जिले की चाम्पा पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा का खेल खिलाने वाले आरोपी लक्ष्मण साहू को गिरफ्तार किया है। आरोपी घठोली चौक के पास कोलकत्ता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच IPL मैच में ऑनलाइन सट्टा खेला रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 15 सौ 90 रुपये नगद, 2 मोबाइल और 70 हजार नव सौ 50 रुपये का सट्टा-पट्टी जब्त किया है। बता दें कि आरोपी लक्ष्मण साहू, लछनपुर गांव का रहने वाला है।

चाम्पा थाना के टीआई मनीष परिहार ने बताया, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति घठोली चौक के पास बैठकर ऑनलाइन सट्टा खेला रहा है। सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो कोलकत्ता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच IPL मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने की बात सामने आई।

इसके बाद पुलिस ने उसके कब्जे से रुपये, मोबाइल और सट्टा-पट्टी को जब्त किया है। मामले में पुलिस ने आरोपी लक्ष्मण साहू के खिलाफ सार्वजनिक विद्युत अधिनियम की धारा 4 और जुआ एक्ट की धारा 7 के तहत कार्रवाई की गई है। मामले में पुलिस की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments