Saturday, April 5, 2025
HomeChhattisgarhCG CRIME NEWS : पावर हाउस के पास ब्राउन शुगर बेचते आरोपी...

CG CRIME NEWS : पावर हाउस के पास ब्राउन शुगर बेचते आरोपी गिरफ्तार, 74 पुड़िया बरामद

- Advertisement -

Bhilai news शहर के पावर हाउस सी मार्केट के पास ब्राउन शुगर बेच रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से 74 पुड़िया में 34.840 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया है। इसके साथ ही उसके पास से एक मोबाइल और बिक्री रकम तीन हजार 210 रुपये भी जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेजा है।

74 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद

पुलिस ने बताया कि पावर हाउस सी मार्केट के बगल में प्रोजेक्ट आटोमोबाइल का एक टूटा हुआ बिल्डिंग है। जहां पर रविवार की रात को एक युवक ब्राउन शुगर बेच रहा था। मुखबिर से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर उसे पकड़ा। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम रूपेश कुमार मेश्राम (27) निवासी श्री शिवम माल के पीछे संतराबाड़ी दुर्ग बताया। आरोपित की तलाशी लेने पर एक कागज की पुड़िया में लिपटा हुआ 74 पुड़िया ब्राउन शुगर मिला।

नागपुर से ब्राउन शुगर लाकर दुर्ग में खपाता था आरोपित

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

पूछताछ में आरोपित ने दुर्ग से यहां आकर ब्राउन शुगर बेचने की बात स्वीकार की। आरोपित ने पुलिस को बताया कि वो नागपुर से ब्राउन शुगर लाकर उसे दुर्ग में खपाता था और कभी कभी पावर हाउस आकर भी बेचता था। आरोपित के पास जब्त ब्राउन शुगर की कीमत 18 हजार 500 रुपये व जब्त मोबाइल की कीमत पांच हजार रुपये आकी गई है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई कर न्यायालय पेश किया गया। जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments