Friday, July 5, 2024
HomeChhattisgarhCG CRIME NEWS : अवैध नशीली पदार्थ का परिवहन करते आरोपी हुए...

CG CRIME NEWS : अवैध नशीली पदार्थ का परिवहन करते आरोपी हुए गिरफ्तार, बैकुंठपुर पुलिस को मिली सफलता

- Advertisement -

बैकुंठपुर। Baikunthpur पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अवैध नशीली पदार्थ के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मधुलिका सिंह उप पुलिस अधीक्षक नेल्सन कुजूर के मार्गदर्शन में निजात अभियान के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक 07/06/22 को मुखबिर की सूचना पर तीन व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो से सूरजपुर की ओर से आनी के रास्ता बैकुंठपुर बिक्री करने आ रहे थे कि सूचना पर ग्राम आनी हाई स्कूल के सामने मेन रोड पर घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ करने पर अभिमन्यु चौरसिया निवासी सासाराम बिहार , मनोज नायक निवासी हरापारा , किशन चौरसिया निवासी ओड़गी नाका का रहने वाला बताया जा रहा है।

तलाशी लेने पर उनके कब्जे से नशीली सिरप कोडीन फोस्फेट 100 एम एल60 सीलबंद हालत कीमती 10500 रुपये और नशीली टेबलेट 120 कीमती 2971 पैशन प्रो मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 एक्स 0275 कीमती ₹50000 रूपये कुल जुमला रकम 63000 रुपए गवाहो के समक्ष जप्त किया गया।  तथा उक्त आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है. संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अश्वनी सिंह उप निरीक्षक कामेश्वर पैकरा आरक्षक क्रमांक 626 इलियास कुजूर 407 केशव सोनवानी 608 भानु प्रताप 442 दिनेश का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, और वॉट्सएप, पर…

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments