
पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल के निर्देश पर थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा किया गया कबाड़ पर कार्यवाही..
आरोपी नाम -1/ कैफ अंसारी आ.जहीर अंसारी उम्र करीब 22 वर्ष निवासी
वार्ड क्र04 मौहारपारा थाना मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया(छ.ग)
-2/ अनीश अंसारी आ.मुमताज अंसारी उम्र करीब 23 वर्ष निवासी वार्ड क्र05 मौहारपारा थाना मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया( छ.ग)
जप्त मरुस्का-13मीटर केबल तथा धटना में प्रयुक्त किया गया स्कूटी किमती करीब 30000/ रुपये
9 पृथक- पृथक जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किए हैं। मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 5/8/22 प्रार्थी माधव यादव जो आईडिया कंपनी में टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ है कि थाना उपस्थित हो रिपोर्ट दर्ज कराया कि दो व्यक्ति के द्वारा मोबाइल टावर में लगे पावर केबल को चोरी कर ले गए हैं उक्त रिपोर्ट पर थाना मनेंद्रगढ़ के अ.क्र 301/2022 धारा 379,34 भा.द.वि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर तत्काल उक्त घटना से कोरिया पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल को अवगत कराया गया.
एवं उनके निर्देशन पर मुखबीर भी सक्रिय किए गए मुखबिर द्वारा बताया गया कि 02 व्यक्ति उक्त घटना को कारित किये है। पश्चात मुखबिर के बताए अनुसार थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों आरोपियों कैफ अंसारी, अनीश अंसारी को धेराबदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर उक्त दोनों ने 9 स्थानों पर मोबाइल टावरो में लगे पावर केबल को काटने एवं सदाब कबाड़ी को बेचना बताएं आरोपियों के निशानदेही पर सदाब कबाड़ी के गोदाम से चोरी किया गया केबल गवाहों के समक्ष पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले जप्त किया गया मौके से सदाब कबाड़ी फरार मिला आरोपियों के विरुद्ध कृत्य धारा का अपराध घटित करना पाए जाने से गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मनेंद्रगढ़ सचिन सिंह, प्र.आर इस्ताक खान,अमर अंजाम,आर. जितेंद्र ठाकुर, प्रमोद यादव, सोनल पांडेय, राकेश शर्मा, राजेश कुमार, विनित सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही