Wednesday, April 2, 2025
HomeChhattisgarhCG CRIME : "जैन मंदिर" में चोरी करने वाले आरोपियों को किया...

CG CRIME : “जैन मंदिर” में चोरी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

- Advertisement -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) नीरज चन्द्राकर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) रायपुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी तिल्दानेवरा के नेतृत्व में संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

विवरण:

विवरण: इस प्रकार है कि प्रार्थी अमित कुमार जैन के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि श्री शांति नाथ दिगम्बर जैन मंदिर नेवरा का वर्तमान में सचिव है। मंदिर में लगे पुराना कलश सेट जो तांबा पीतल अष्टधातु से बना है जिसके उपर सुनहरी परत चढ़ी है को पुराने मंदिर से निकालकर मंदिर के पिछले वाले कुंआ के पास वाले कमरे में दिनांक 09/01/2024 को रख दिये थे। कमरे का दरवाजा बंद था जिसमें ताला लगा हुआ था जिसे प्रार्थी दिनांक 22/01/2024 को शाम करीब 06:00 बजे कमरा का ताला खोलकर देखा तो कलश रखा हुआ था।

दिनांक 27/01/2024 के सुबह करीब 10:30 बजे नये मंदिर में काम कर रहे कारीगर मनोज कुमार राउत ने प्रार्थी को बताया कि दो व्यक्ति पुराने मंदिर के पीछे घूम रहे है तब प्रार्थी अपने दुकान से करीबन 10:40 बजे मंदिर के पीछे प्रांगण में जाकर देखा तो कुंआ के पास वाले कमरे का ताला टूटा हुआ था दरवाजा खुला हुआ था अंदर जाकर देखा तो पुराना कलश सेट नहीं था आसपास देखा पतातलाश किया पता नहीं चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कमरे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर पुराना कलश सेट जिसकी वर्तमान कीमती करीब 150000/ रू को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर माल मुल्जिम पतासाजी में लिया गया।

दौरान विवेचना मुल्जिम पतातलाश पर मुखबिर सूचना के आधार पर प्रदीप कुमार वर्मा एवं नारायण प्रसाद वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किये जिनसे पूछताछ कर मेमो० कथन लेखबद्ध किया गया तथा मेमो० कथनानुसार आरोपी प्रदीप कुमार वर्मा से घटना में प्रयुक्त लोहे के रॉड व कटर मशीन तथा हुंडी प्लेट का टुकड़ा को समक्ष गवाहान् जप्त किया गया तथा आरोपी नारायण प्रसाद वर्मा से घटना में प्रयुक्त मो०सा० एच.एफ.डीलक्स क्रमांक सीजी 04 के.एफ. 0682 तथा बटवारा में मिले एक गोल हुण्डी को मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त किया गया। प्रकरण में चोरी गये मशरूका आरोपीगण से बरामद हो जाने पर प्रकरण में वजाप्ता सुमार किया गया आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments