Saturday, April 26, 2025
HomeChhattisgarhCG CABINET MEETING : मंत्रिमण्डल की अहम् बैठक में शराब दुकानों को...

CG CABINET MEETING : मंत्रिमण्डल की अहम् बैठक में शराब दुकानों को लेकर लिए बड़े निर्णय

- Advertisement -

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बुधवार को मंत्रिमण्डल की अहम् बैठक हुई। इस बैठक में साय सरकर ने 6 अहम फैसले लिए हैं। आबकारी विभाग से जुड़े एक फैसले के बारें में बताते हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सरकार की तरफ से अब प्रदेश में नए शराब दुकान नहीं खोले जायेंगे हालांकि पुरानी दुकानों का संचालन जारी रहेगा। प्रदेश सरकार ने यह फैसला अपनी शराब नीति के तहत लिया हैं। पढ़े अन्य फैसलों के बारे में

कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णय

1 छत्तीसगढ़ के षष्ठम् विधानसभा के द्वितीय सत्र फरवरी-मार्च 2024 के लिए माननीय राज्यपाल के अभिभाषण के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।

2 तीसरे अनुपूरक अनुमान वर्ष 2023-2024 का विधानसभा में उपस्थापन हेतु छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक-2024 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।

3 बजट अनुमान वर्ष 2024-25 का विधानसभा में उपस्थापन के लिए छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक 2024 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

4 छत्तीसगढ़ आबकारी नीति वित्तीय वर्ष 2024-25 का अनुमोदन किया गया है। यह निर्णय लिया गया है कि कोई भी नई मदिरा दुकान नहीं खोली जाएगी।

5 छत्तीसगढ़ सिविल न्यायालय (संशोधन) विधेयक-2024 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया है। इस संशोधन में ‘जिला न्यायाधीश‘ को ‘प्रधान जिला न्यायाधीश‘ और ‘अपर जिला न्यायाधीश‘ को ‘जिला न्यायाधीश‘ करने का प्रावधान रखा गया है। इसी तरह ‘व्यवहार न्यायाधीश प्रथम वर्ग‘ को ‘व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी‘ तथा ‘व्यवहार न्यायाधीश द्वितीय वर्ग‘ को ‘व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी‘ तथा ‘जिला न्यायालय‘ को ‘प्रधान जिला न्यायालय‘ से प्रतिस्थापित करने का प्रावधान रखा गया है।

6 माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में ज्वाईंट रजिस्ट्रार (एम) के 5 पद आकस्मिकता निधि से सृजित करने का निर्णय लिया गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments