
रायपुर। CG BREAKING छत्तीसगढ़ में मंकीपॉक्स (monkeypox) के 2 संदिग्ध मरीज मिले हैं। एक मरीज राजधानी रायपुर (Raipur) का छात्र है, जो मूलत: कांकेर का रहने वाला है। दूसरा दुर्ग जिले के भिलाई (Bhilai) का रहने वाला है। भिलाई का रहने वाला छात्र इसी महीने ओमान (Oman) से लौटा है। मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर में रहकर पढ़ाई करने वाले एक 13 साल के किशोर में मंकी पॉक्स के लक्षण मिले हैं। बुखार और शरीर में रशेश के बाद छात्र का सैंपल पुणे (Pune) भेजा गया है। वर्तमान में उसे राज्य के बड़े सरकारी अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है।
दुर्ग से मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई की चौहान टाउन स्थित ग्रीन वैली जुनवानी में बीते मंगलवार को प्रदेश का पहला मंकीपॉक्स संदिग्ध मरीज मिला था. मरीज हाल ही में ओमान से लौटा था. उसके बदन में उभरे हुए लाल दाने, तेज बुखार और प्राइवेट पार्ट में सूजन होने की वजह से घर वाले उसे अस्पताल ले गए. एक निजी अस्पताल में कोविड टेस्ट के बाद स्किन की बीमारियों का इलाज करने वाले एक डॉक्टर ने मंकीपॉक्स या चेचक की आशंका जताई. इसके बाद संदिग्ध मरीज के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, और वॉट्सएप, पर…
twitter https://twitter.com/Ind_dailyReport?t=AnDDJyejUKLFk-4L8_CzNw&s=09