Saturday, July 6, 2024
HomeChhattisgarhCG BREAKING NEWS : नही रहे वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर

CG BREAKING NEWS : नही रहे वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर

- Advertisement -

Senior journalist Ramesh Nayar is no more छत्तीसगढ़ पत्रकारिता को स्तंभ रमेश नैय्यर का निधन हो गया, बुधवार दोपहर उन्होंने अंतिम सांसें ली। उन्होंने लंबे समय तक विभिन्न अखबारों व पत्रपत्रिकाओं में अपनी सेवाएं दी।

रमेश नैय्यर का जन्म10 फरवरी, 1940 को कुंजाह (अब पाकिस्तान) में हुआ था। उन्होंने अपनी शिक्षा एमए (अंग्रेजी) सागर विश्‍वविद्यालय, एमए ( भाषा विज्ञान) रविशंकर विश्‍वविद्यालय से पूरी की।

उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत सन् 1965 से की। नैय्यर ने ‘युगधर्म’,’ देशबंधु ‘, ‘एम.पी. क्रॉनिकल ‘और ‘ दैनिक ट्रिब्यून ‘ में सहायक संपादक तथा’ दैनिक लोकस्वर’,’ संडे ऑब्जर्वर’ (हिंदी) और’ दैनिक भास्कर’ का संपादन किया।

वे आकाशवाणी, दूरदर्शन और अन्य टीवी चैनलों से वार्त्ताओं, रूपकों, भेंटवार्त्ताओं और परिचर्चाओं का प्रसारण एवं टीवी सीरियल और वृत्तचित्रों का पटकथा लेखन कार्य किया। उन्होंने पत्रकारिता और आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक विषयों पर राष्‍ट्रीय- अंतरराष्‍ट्रीय संगोष्‍ठ‌ियों में भागीदारी की।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर ने अपने जीवनकाल में चार पुस्तकों का संपादन किया। अंग्रेजी, उर्दू और पंजाबी की सात पुस्तकों का हिंदी में अनुवाद भी किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments