Wednesday, July 3, 2024
HomeChhattisgarhCG BREAKING NEWS : मानसून सत्र पर मंत्री शिव कुमार डहरिया ने...

CG BREAKING NEWS : मानसून सत्र पर मंत्री शिव कुमार डहरिया ने दिया पलटवार जवाब

- Advertisement -

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होने वाला है. सत्र को लेकर प्रदेश में सियासत जारी है. नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बयान पर मंत्री शिव कुमार डहरिया ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग सदन में चर्चा करने के बजाए, खुद बहिष्कार करके भाग जाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कई सारे मुद्दों पर भाजपा को आड़े हाथों लिया.

मंत्री शिव कुमार डहरिया ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी इतने साल क्या करती थी. सदन में चर्चा करने के बजाए खुद बहिष्कार करके भाग जाते हैं. हमारी पार्टी जनता के हितों के लिए विधानसभा आमंत्रित करती है. उनको भाग लेना चाहिए, बीजेपी ही चर्चा से भागते रहती है.

धान खरीदी के लिए लोन लिए जाने को लेकर मंत्री डहरिया ने कहा कि बीजेपी की सरकार 15 साल थी, भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी करने के लिए लोन लिया करती थी. हमारी सरकार किसान हितैषी सरकार है. किसानों का धान खरीदने लोन लेना पड़े तो लोन भी लेंगे. भाजपा के घोषणा पत्र समिति से बड़े नेताओं को जगह नहीं दिए जाने पर मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि बीजेपी के बड़े नेता साइड लाइन किए जा चुके है. उनकी कोई बखत अब नहीं रह गई है. आने वाले चुनाव में 13 विधायकों में से किसी को टिकट नहीं मिलने वाला है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments