Friday, July 5, 2024
HomeChhattisgarhCG BREAKING NEWS : 109 डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने जारी...

CG BREAKING NEWS : 109 डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया शो काज नोटिस, देखे लिस्ट

- Advertisement -

Notice Issued Against 109 Doctor: छत्तीसगढ़ के विभिन्न शासकीय अस्पतालों में पदस्थ किए गए MBBS अनुबंधित चिकित्सा अधिकारी जो कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपने पदस्थापना स्थल से अनुपस्थित हैं। उन्हें स्वास्थ्य विभाग ने दो दिनों के भीतर उपस्थिति देने कहा हैं। राज्य के कई जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराया हैं कि, ऐसे 109 डॉक्टर अपने कार्यस्थल से गैरहाजिर हैं। विभाग ने विगत 3 फरवरी को ऐसे सभी डॉक्टरों को नोटिस जारी कर दो दिनों के भीतर उपस्थिति देने को कहा हैं। कार्य पर उपस्थित नहीं होने वाले अनुबंधित चिकित्सा अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

राज्य शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग के छत्तीसगढ़ चिकित्सा, दंत चिकित्सा एवं भौतिक चिकित्सा (Physiotherapy) स्नातक प्रवेश नियम के अनुसार बॉण्ड की शर्तों का अनुपालन नहीं करने वाले अनुपस्थित चिकित्सकों के विरूद्ध बॉण्ड की संपूर्ण राशि की वसूली की कार्यवाही भू-राजस्व की बकाया राशि के रूप में की जाएगी। MBBS अनुबंधित चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सा शिक्षा विभाग के स्नातक प्रवेश नियम के अनुसार, उल्लेखित अनापत्ति प्रमाण पत्र तब तक प्रदान नहीं किया जाएगा। जब तक कि सम्पूर्ण देय राशि की वसूली नहीं हो जाती। अनुबंधित चिकित्सा अधिकारी के विरूद्ध नियमानुसार की जाने वाली समस्त कार्यवाही के लिए संबंधित अनुबंधित चिकित्सा अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे।

चिकित्सा छात्रों द्वारा निष्पादित अनुबंध के अनुसार दो वर्ष के ग्रामीण सेवा के लिए अनुबंधित चिकित्सा अधिकारियों के पदस्थापना स्थल से अनुपस्थित होने के कारण स्वास्थ्य विभाग द्वारा विगत 9 नवम्बर को 212 MBBS अनुबंधित चिकित्सा अधिकारियों को अपने पदस्थापना स्थल में पांच दिनों के भीतर कार्यभार ग्रहण करने अंतिम अवसर प्रदान करने के लिए सूचना (Notice) जारी की गई थी। विभिन्न जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 212 अनुपस्थित अनुबंधित चिकित्सा अधिकारियों में से 197 चिकित्सा अधिकारियों ने शासन द्वारा पदांकित पदस्थापना स्थल में अपनी उपस्थिति दें दी हैं, और पांच अनुबंधित चिकित्सा अधिकारियों द्वारा अनुबंध की राशि विभाग में जमा की गई है। शेष दस चिकित्सा अधिकारी अभी भी अनुपस्थित हैं। इन अनुपस्थित चिकित्सा अधिकारियों के विरूद्ध बॉण्ड की राशि की वसूली की कार्यवाही के लिए संबंधित कलेक्टर से पत्राचार किया जा रहा हैं।

watch list

कार्यभार ग्रहण करने के बाद पदस्थापना स्थल से अनुपस्थित 109 MBBS अनुबंधित चिकित्सा अधिकारियों की सूची इस प्रकार हैं – डॉ. रेशमा कंवर, डॉ. मैत्री हिंदूजा, डॉ. अर्पण कुमार शांडिल्य, डॉ. खिलेश कुमार, डॉ. सुचीव्रत पांडे, डॉ. आशुतोष नाहक, डॉ. दीक्षांत शर्मा, डॉ. यश श्रीवास्तव, डॉ. अलक अनुरागी मिंज, डॉ. नीता वर्मा, डॉ. प्रियंका साहू, डॉ. शुभी विश्नोई, डॉ. होमेंद्र नागेश, डॉ. आयुष फोटाई, डॉ. श्रुति उईके, डॉ. आमर्त्य नाग, डॉ. श्रवण कुमार मिश्रा, डॉ. हिमान्शु सिंह, डॉ. मंजू जगत, डॉ. सुशील कुमार ठाकुर, डॉ. लश्की मरकाम, डॉ. रमन पण्डा, डॉ. ऋषभ उपाध्याय, डॉ. धर्मेश मिर्चे, डॉ. दीपांजली देवांगन, डॉ. मोहिता मित्तल, डॉ. नंदिनी सोनी, डॉ. अखालिया सुरेश, डॉ. अरविन्द सिंह, डॉ. मेघा सिंह, डॉ. नेहा चौधरी, डॉ. दिक्षिता त्रिपाठी, डॉ. रवि कुमार खुटे, डॉ. आयुष जैन, डॉ. अम्बर गुप्ता, डॉ. अभिलाषा कोरी, डॉ. बृजेश कुमार, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. शशिकांत सिंह, डॉ. शालू कुशवाहा, डॉ. सोनाली साहू, डॉ. प्रियांश दुबे, डॉ. सुभाश्री घोष, डॉ. स्मृति देवांगन, डॉ. निधि देवांगन, डॉ. हनी सोनी, डॉ. निमिषा, डॉ. विशाल कुमार सिंह, डॉ. निशिका सिंह, डॉ. किशन भारती, डॉ. पारस सोनी, डॉ. नेहा रामटेके, डॉ. चंचल बिसेन, डॉ. तुलेश्वर कुमार, डॉ. शुचि ठाकुर, डॉ. प्रियंका मनहर, डॉ. चंचल कुशवाहा, डॉ. रजत कुमार पाण्डेय, डॉ. साक्षी विश्वकर्मा, डॉ. अंकित कुमार गुप्ता, डॉ. निधि निश्चल, डॉ. अदीब शम्स, डॉ. आकांक्षा परियल, डॉ. आयुषि बिस्वास, डॉ. आकांक्षा गुलबानी, डॉ. अंलकृता यदु, डॉ. अमिय शेष, डॉ. अंगेश्वर, डॉ. अंशिका भट्ट, डॉ. मिलनदीप कौर, डॉ. आशीष साहू, डॉ. अनुराग मोटवानी, डॉ. करुणा त्रिपाठी, डॉ. अमन खान, डॉ. नमन कक्चवा, डॉ. प्रियंका कारभाल, डॉ. डॉक्टर आयुषि शर्मा, डॉ. ट्विंकल सैयम, डॉ. यशस्वी बिसेन, डॉ. जयंत नायर, डॉ. आयुषि दुबे, डॉ. पूर्णिमा साहू, डॉ. अश्वनी गुप्ता, डॉ. अंजली खलखो, डॉ. अंकुश अग्रवाल, डॉ. अविरल शुभम दुबे, डॉ. आयुषी पसीने, डॉ. भावना सारस्वत, डॉ. कृति ठाकुर, डॉ. नीरजा गिडवानी, डॉ. नेहा कुमारी, डॉ. नितिश कुमार साहू, डॉ. प्रखर जंघेल, डॉ. प्रिंश अग्रवाल, डॉ. प्रियंका सवाई, डॉ. पुष्पा सिंह, डॉ. साकेत वर्मा, डॉ. सृजन सिंह, डॉ. वैशाली उपाध्याय, डॉ. अंकिता साहू, डॉ. आयुष शर्मा, डॉ. कामिनी कुमारी, डॉ. नम्रता चन्द्राकर, डॉ. श्रेया तिवारी, डॉ. सृष्टि उइके, डॉ. सुप्रीत सिंह खुराना, डॉ. वैशाली साहू, डॉ. समीर कुमार श्रीवास, डॉ. अंशु अग्रवाल।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments