Friday, July 5, 2024
HomeChhattisgarhCG BREAKING NEWS : शिक्षा मंत्री ने किया बड़ा बयान, शिक्षकों के...

CG BREAKING NEWS : शिक्षा मंत्री ने किया बड़ा बयान, शिक्षकों के प्रमोशन पर लगी रोक

- Advertisement -

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षक प्रमोशन को लेकर बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। शिक्षकों के प्रमोशन रद्द होंगे और इनकी नए सिरे से पोस्टिंग होगी। आपको बता दें, सहायक शिक्षक प्रमोशन के पोस्टिंग में लेनदेन की पुष्टि हुई है। इसके बाद स्कूल शिक्षामंत्री रविंद्र चौबे ने पोस्टिंग रद्द कर नए सिरे से लिस्ट जारी करने को कहा है। इसके साथ ही दोषियों पर FIR दर्ज करने के निर्देश भी मंत्री ने दिए हैं। शिक्षक प्रमोशन के बाद संशोधित पोस्टिंग लिस्ट को कैंसिल किया जाएगा। वहीं सस्पेंडेड हुए सभी JD के खिलाफ FIR होंगे। मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे के निर्देश के बाद जल्द ही DPI की तरफ से निर्देश जारी कर दिया जायेगा। इससे पहले स्कूल शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दे दिया है। चौबे ने मंत्रालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। सूत्रों के मुताबिक बैठक में प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला, सचिव एस भारतीदासन सहित डीपीआई और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में प्रमोशन और पोस्टिंग को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री के पास आई शिकायत के आधार पर सभी संभागों में प्रमोशन में पोस्टिंग के संशोधन के नाम पर गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। जिसके बाद शिक्षा मंत्री सभी संभागों में कमिश्नर को इस मामले में जांच के आदेश दिये। जिसके बाद बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर और सरगुजा के संयुक्त संचालक के खिलाफ मिली जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्हें सस्पेंड करने का आदेश दिया गया। आपको बता दें कि प्रदेश में 4000-4500 से ज्यादा शिक्षकों के प्रमोशन में संशोधन हुआ था। अब उन संशोधन को निरस्त करने का आदेश शिक्षा मंत्री ने दे दिया है। शासन के आदेश पर पोस्टिंग के लिए शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक ने सभी जिलों के डीईओ से रिक्त पदों की जानकारी मंगाई, जिसके बाद शहर के साथ ही जिला और ब्लॉक मुख्यालय के आसपास के स्कूलों में रिक्त पदों को छिपा दिया गया। इसके बाद दिखावे के लिए काउंसिलिंग किया गया। फिर कुछ ही दिन में छिपाए गए पदों पर संशोधन के नाम पर लेनदेन कर पोस्टिंग आदेश जारी किया गया।

इन पर की गई है कार्रवाई:- के कुमार, तत्कालीन संयुक्त संचालक रायपुर निलंबित सीएस ध्रुव, जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा आर के वर्मा, प्राचार्य डाइट रायपुर डीएल ध्रुव, सहायक संचालक संभागीय शिक्षा कार्यालय रायपुर शैल सिन्हा, सहायक संचालक शिक्षा संभागीय कार्यालय रायपुर ऊषा किरण खलखो, सहायक संचालक शिक्षा संभागीय कार्यालय रायपुर संजय पुरी गोस्वामी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धरसींवा जिला रायपुर एस के गेंदेले विकास खंड शिक्षा अधिकारी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments