
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पीसीसी पदाधिकारियों का प्रभार बदल दिया गया है। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने यह बदलाव किया है। नए प्रभार की बात करें तो महामंत्री अमरजीत चावला को राजधानी रायपुर की जिम्मेदारी मिली है। वहीं महामंत्री रवि घोष बस्तर का प्रभार देखेंगे। प्रतिमा चंद्राकर को राजनांदगांव का प्रभार दिया गया है। अरुण सिसोदिया संगठन और प्रशासन देखेंगे। चंद्रशेखर शुक्ला मोहला-मानपुर प्रभारी बनाए गए है।