
गरियाबंद/ कलेक्टर प्रभात मलिक ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस और 30 जनवरी महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के अवसर पर उक्त दिवसों को शुष्क दिवस घोषित किया है। शुष्क दिवस में गरियाबंद जिले के समस्त देशी, विदेशी मदिरा की फुटकर दुकाने एवं मद्य भाण्डागार पूर्णतः बंद रहेगी।
gariyaband news
उक्त शुष्क दिवस में जिले के किसी भी अधिकृत एवं अनाधिकृत स्थानों से मदिरा का अवैध निर्माण, आधिपत्य, परिवहन, क्रय-विक्रय, भाण्डारण एवं तस्करी न हो इस पर पूर्ण नियंत्रण रखने एवं शिकायत प्राप्त होने पर सख्ती से रोक लगाने तथा जब्त करने की कार्यवाही हेतु आदेशित किया है।