
रायपुर। धान खरीदी को लेकर कृषि मंत्री रवींद्र चौबे Agriculture Minister Ravindra Choubey का बड़ा बयान दिया है। उन्होंने धान ख़रीदी के संबंध में बड़े ऐलान के संकेत दिए हैं। कृषि मंत्री ने कहा, अधिकारियों को पहले ही दिए जा चुके हैं निर्देश।
उन्होंने कहा, एक नवंबर से धान ख़रीदी प्रारंभ करने की हो रही है तैयारी। चौबे ने कहा, बीजेपी की चिट्ठी हास्यास्पद, तैयारी जानकारी मिलते ही श्रेय लेने लिखी चिट्ठी लिखी जा रही है। उन्होंने कहा, अपनी सरकार में तो कभी एक नवंबर से धान ख़रीदी शुरू नहीं कर पाए। भूपेश सरकार किसानों की सरकार है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसान पुत्र हैं, किसानों के मुद्दे पर संवेदनशील हैं।