
मुंगेली जिला की प्रभारी जिला शिक्षाधिकारी को शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि शिक्षको के एरियर्स भुगतान के लिए जिला पंचायत से डीईओं जनवरी माह में ही एक करोड़ 52 लाख 98 हजार रूपये जारी किया गया था। लेकिन डीईओं ने लापरवाही बरतते हुए करीब ढाई महीने तक शिक्षकों के खाते में एरियर्स भुगतान ही नही किया गया। इस गंभीर लापरवाही पर शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने एक्शन लेते हुए प्रभारी जिला शिक्षाधिकारी सविता राजपूत को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि सविता राजपूत इसी माह रिटायर होने वाली थी, लेकिन रिटायरमेंट से पहले ही उन पर निलंबन की गाज गिर गयी।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला साल 2023 के जनवरी माह का है। बताया जा रहा है कि 13 जनवरी 2023 को मुंगेली जिला में पदस्थ शिक्षक पंचायत संवर्ग के एरियर्स भुगतान के लिए जिला पंचायत द्वारा डीईओं का एक करोड़ 52 लाख 98 हजार 214 रूपये जारी किया गया था। मुंगेली की प्रभारी जिला शिक्षाधिकारी सविता राजपूत के पास एरियर्स भुगतान के पैसे आने के बाद भी उन्होनेे समय पर उसे जारी नही किया गया। जिला पंचायत द्वारा चार बार पत्राचार कर एरियर्स भुगतान की जानकारी मांगी गयी। जिसके बाद जाकर प्रभारी डीईओं ने 17 मार्च 2023 को डीईओं ने बीईओं को एरियर्स की राशि भुगतान के लिए ब्लाॅकवार आबंटित किया गया। समय पर राशि आबंटन नही हो पाने के कारण विकासखंड स्तर पर भी एरियर्स भुगतान का काम पूरा नही किया जा सका।
डीईओं सविता राजपूत
लिहाजा 29 मार्च 2023 को डीईओं सविता राजपूत ने एक करोड़ 42 लाख 29 हजार 152 रूपये जिला पंचायत मुंगेली का समर्पण कर दिया गया। इस गंभीर लापरवाही की जानकारी मिलने पर प्रभारी डीईओं को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था। लेकिन डीईओं ने अपनी गलती न मानते हुए इस पूरे प्रकरण में बीईओं पर लेटलतीफी का ठिकरा फोड़ दिया गया था। जांच में प्रभारी डीईओं सविता राजपूत की गंभीर लापरवाही पाये जाने पर शिक्षा विभाग के अवर सचिव आर.पी.वर्मा ने एक्शन लेते हुए सविता राजपूत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि इसी महीने सविता राजपूत सेवानिवृत्त होने वाली थी। लेकिन रिटायरमेंट से ठीक पहले उनकी लापरवाही पर शिक्षा विभाग ने उन पर निलंबन की गाज गिरा दी है।