
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चिटफंड के पीड़ित निवेशकों की राशि लौटाई है। आज सीएम ने न्याय कार्यक्रम के तहत चिटफंड पीड़ित निवेशकों को बड़ी राहत देते हुए लिए न्याय कार्यक्रम के तहत निवेशकों को उनकी रकम लौटाई है।
बता दें कि आज कुल 35 हजार 378 पीड़ित निवेशकों को 4 करोड़ 13 लाख 88 हजार 996 रूपए की राशि लौटाई गई। वहीं, अब तक 81 हजार 204 पीड़ित निवेशकों को 37 करोड़ 92 लाख 99 हजार 656 रूपए की राशि लौटाई जा चुकी है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में 208 चिटफंड कंपनियों के खिलाफ 462 केस दर्ज है, जिसमें से 700 से अधिक डायरेक्टर्स-पदाधिकारी गिरफ्तार हो चुके हैं।