
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इंडोर स्टेडियम पहुँच कंवर महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कंवर समाज के लोग मौजूद हैं। मुख्यमंत्री साय के साथ पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर, वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय, समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि सरदार बलबीर सिंह स्टेडियम में कंवर गौरव उत्सव का आयोजन किया गया है। कंवर समाज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सम्मान कर रहा है। बता दें कि कंवर समाज के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर का बड़ा बयान सामने आया है।
पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि नशा बंदी सरकार करे ना करे, कंवर समाज नशा बंदी जरूर करें। अगर हम यह कर देंगे तो हमें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने नशा बंदी का ऐलान किया था, हम नहीं कर सकते क्या? हमने नहीं किया। पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि समाज के हित के लिए नशा बंदी कर दीजिए।