
रायपुर। CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल यानी आज से बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत हो रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ कर दिया है, वहीँ चार युवाओं को सीएम ने बेरोजगारी भत्ता स्वीकृति आदेश सौंपा है।
बता दें कि प्रदेश के बेरोजगारों को प्रतिमाह 2500 रूपये बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। 18 से 35 वर्ष उम्र के बेरोजगार युवा बेरोजगारी भत्ते के लिए पात्र होंगे।
वहीँ आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल 1 अप्रैल से खोल दिया गया है। आवेदन करने के लिए अब बेरोजगार युवाओं को रोजगार कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी। यह आवेदन किसी भी स्थान से ऑनलाइन पोर्टल पर किया जा सकेगा। किसी भी चॉइस सेंटर पर आवेदक अब आवेदन कर सकता है।
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा था कि
“हमारा हाथ युवाओं के साथ है, छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवाओं को 1 अप्रैल से 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का आदेश जारी किया गया है। पंजीयन में सुगमता के लिए यह निर्णय लिया गया है कि अप्रैल माह में किसी भी दिन किए गए आवेदन पर घोषणा अनुसार भत्ता 1 अप्रैल से ही देय होगा। आशा है यह भत्ता हमारे युवाओं के स्वावलंबन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।”