
रायपुर। BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी क्षेत्र के ग्राम सरखेड़ा में हुए BJP नेता की हत्या मामले में प्रतिक्रिया दी है. साव ने कहा कि एक और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की शहादत हुई है. मोहला मानपुर चौकी में बिरझू तारम की जो हत्या हुई है यह भी टारगेट किलिंग है. BJP नेताओं को टारगेट किलिंग करके भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को डराने का काम प्रदेश में हुआ है. अरुण साव ने बताया कि मोहला-मानपुर के क्षेत्रों में पहले भी BJP नेताओं और कार्यकर्ताओं को मारने-काटने की धमकी दी गई थी. ये बताता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था किस प्रकार मृत्यु शैय्या पर है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं
अरुण साव ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं को टारगेट कर उनकी हत्या की जा रही है. खुलेआम मारने काटने की धमकी कांग्रेस नेता के द्वारा पहले भी दिया गया था. छत्तीसगढ़ में अब ऐसे लोगों को कोई भय नहीं है. सोशल मीडिया का जमाना है. तमाम तरह के न्यूज चैनल हैं, इसके बावजूद कांग्रेसी विधायक की उपस्थिति में इस प्रकार की धमकी दी गई थी. यह प्रदेशवासियों के लिए बेहद चिंतनीय है.
साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सरकार जाने वाली है. हमारे कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर सरकार की नाकामी, वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार को बताने का काम करे हैं. जिससे आज राज्य में सरकार BJP कार्यकर्ताओं से डरी हुई है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, पूर्व विधायकों की सुरक्षा हटाई गई थी, वहीं दूसरी ओर खुलेमंच से धमकी दिया गया था. इस प्रकार छत्तीसगढ़ की शांति व्यवस्था में खलल डालने का काम, डर के छत्तीसगढ़ को हिंसा की आग में डालने का काम हो रहा है. साव ने कहा कि अपने कार्यकर्ताओं के शहादत को व्यर्थ नही जाने देंगे. राज्य की इस भ्रष्ट सरकार को राज्य में सुव्यवस्थित कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए उखाड़ फेंकेगे।