
जशपुर। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां आकाशिय बिजली गिरने से तीन ग्रामीणों की मौत हो गई है। घटना के बाद से इलाके में अफरा तफरी का माहौल है। मामला जशपुर जिले के सन्ना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि अभी अभी जिले के सन्ना क्षेत्र में साप्ताहिक बाजार डांड में अचानक तेज बारिश के साथ आकाशीय गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद लोगों में अफरा तफरी मच गई है। मृतकों में संजू राम पिता बिगू राम उम्र 10 वर्ष निवासी कवई मधुपुर, विजय मिंज उम्र 55 वर्ष निवासी जशपुर सन्ना पोस्टमास्टर के पति भिखना राम पिता सन्तरु राम उम्र 21 वर्ष निवासी बम्हनी मोरेबाटोली कोपा पंचायत के बताए जा रहे है।