Friday, July 5, 2024
HomeEntertainmentThe Kerala Story को बैन करने पर CBFC मेंबर की ममता बनर्जी...

The Kerala Story को बैन करने पर CBFC मेंबर की ममता बनर्जी को राय, कहा- आप फिल्म का भविष्य तय नहीं कर सकतीं

- Advertisement -

CBFC Member Reacts On Mamta Banerjee Decision To Ban Film In West Bengal: द केरल स्टोरी अपनी कहानी के साथ-साथ विवाद को लेकर चर्चा में बनी हुई है। फिल्म पर कॉन्ट्रोवर्सी इतनी बढ़ गई कि बात रिलीज रोकने तक पहुंच गई। हालांकि, सभी मुश्किलों को पार करते हुए द केरल स्टोरी 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है, लेकिन बवाल अभी भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

बंगाल में बैन हुई फिल्म

द केरल स्टोरी  की रिलीज के चार दिन बाद फिल्म को पश्चिम बंगाल में प्रतिबंधित कर दिया गया। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में शांति बनाए रखने का हवाला देते हुए फिल्म को बैन कर दिया। ममता बनर्जी के इस फैसले पर अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की सदस्य वाणी त्रिपाठी ने रिएक्ट किया है।

CBFC मेंबर की सलाह

वाणी त्रिपाठी ने CBFC से को रिलीज की अनुमति मिलने के बाद बैन करने के फैसले को गलत बताया। “आप दर्शकों के लोकतांत्रिक अधिकार को छीन रही हैं, जो फिल्म के भाग्य का तय करेंगे। आप इसका फैसला नहीं कर सकती हैं, मैं इसे तय नहीं कर सकती हूं, यहां तक कि डायरेक्टर भी तय नहीं कर सकते हैं। ये लोग होंगे जो तय करेंगे कि क्या फिल्म उनसे बात करती है, क्या ये डायरेक्टर की बातों को उनसे जोड़ती है।”

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

अब तो भगवान ही मालिक

उन्होंने कहा, “हर फिल्म को झटकेदार होने की जरूरत नहीं है, ऐसी फिल्में भी हैं जो डार्क हैं, लेकिन फिर दिन के अंत में, हम केवल एक फिल्म को प्रमाणित कर सकते हैं और ये इस देश में लोकतांत्रिक प्रमाणीकरण का एकमात्र तरीका है। अगर वो भी बाधित हो रहा है, तब तो भगवान ही मालिक है।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments