Wednesday, June 26, 2024
HomeChhattisgarhCAREER NEWS : भिलाई में खुला MOTION KOTA, प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ कोचिंग...

CAREER NEWS : भिलाई में खुला MOTION KOTA, प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संसथान

- Advertisement -

 

bhilai news :आपके विश्वास से मोशन को कोटा में जेईई, नीट और ओलम्पियाड की तैय्यारी के लिए सबसे तेजी से बड़ने वाला और सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संसथान बना दिया है और अब मोशन भिलाई में भी आ गया है अपना परचम लहरानेl मोशन-भिलाई हमारे लिए किसी इंस्टिट्यूट या संस्था का नाम नहीं है, हमारे लिए यह मिशन ज़िम्मेदारी और संकल्प हैl संकल्प शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव का, भावी पीड़ी के कैरियर के सपनो को साकार करने का l हमारे लिए हर विद्यार्थी ख़ास है, हम चाहते है कि विद्यार्थियों को अच्छे से अच्छा माहौल मिले और वो अपने मकसद में कामयाब हो l इसलिए हम हमेशा उनका ख़ास ख्याल रखते है, उनके सपनो से लेकर सफलता तक के सफ़र में साथ रहते हैl उनकी हर समस्या हमारी समस्या होती है और हम उनके समाधान के लिए हर समय तैयार रहते हैl

विद्यार्थियों और अभिभावकों

विद्यार्थियों और अभिभावकों का विश्वास ही हमारी पूंजी हैl हम डॉक्टर, इंजिनियर ही नहीं, देश के कर्णधार तैयार करते है, जो देश को उचाईयों पर ले जायेंगे l आज एक टीम के रूप में हमने अपना लक्ष्य तय कर रहे है, उस पर जोश और जूनून के साथ काम कर रहे है और नए आयाम स्थापित करने को तैयार है l विद्यार्थियों की कामयाबी में उनकी मेहनत और लगन के अलावा शिक्षकों का साथ, माता पिता और पुरे परिवार का समर्पण, शहर का सहयोग शामिल होता है l

इन दिनों मोशन भिलाई इंस्टिट्यूट में एडमिशन का सिलसिला चल रहा हैl यह नयी शुरुवात का समय है और नया सत्र, नए संकल्प, लक्ष्य और नई उम्मीद लेकर आया हैl मोशन, भिलाई आने वालों बच्चों से मैं कहना चाहूँगा कि पढाई करना आपका धर्म है मोशन भिलाई में आप जिस लक्ष्य के साथ आये है उसे हमेशा याद रखेंl इससे आपको अपने संकल्प को पूरा करने की उर्जा मिलेगी l अपने संकल्प और सपने को पूरा करने के लिए आपको दिन-रात एक करना होगाl आप प्रयास करते रहे, सफलता के साथ मंजील जरुर मिलेगी l आपकी उपलब्धियों से ही हमारी सफलता हैl

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

मोशन(कोटा) भिलाई क्यों चुने –

१. मोशन कोटा की फ़ैकल्टी द्वारा ही पड़ाई…
२. उच्चतम सेलेक्शन रेशियों और छोटा बैच साइज़
३. मोशन कोटा का ही स्टडी मटीरीयल एवं लगातार बेहतर परिणाम
४. मोशन कोटा का ही मोशन लर्निंग ऐप, व विडीओ लेक्चर की सुविधा
५. टेस्ट सिरीज़ व मार्क्स analytics की रिपोर्ट
६. रेगुलर पेरेंट्स टीचर मीटिंग
और भी बहुत कुछ ….

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments