Sunday, April 27, 2025
HomeBusinessBUSINESS NEWS : जूते बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों को किया मालामाल!...

BUSINESS NEWS : जूते बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों को किया मालामाल! लिस्टिंग के फर्स्ट डे पर ही ₹2.51 लाख का तगड़ा मुनाफा

- Advertisement -

कंपनी के शेयर अपने कारोबार के पहले दिन 292 रुपये के प्राइस बैंड की तुलना में करीब 30 प्रतिशत चढ़ गए। बीएसई पर कंपनी के शेयर 21.57 फीसदी की बढ़त के साथ 355 रुपये पर लिस्ट हुए। बाद में 378.60 रु पर बंद

Campus Activewear Stock: स्पोर्ट्स जूते बनाने वाली कंपनी कैंपस एक्टिववियर लिमिटेड (Campus Activewear IPO) की सोमवार को बाजार में अच्छी शुरुआत हुई। कंपनी के शेयर अपने कारोबार के पहले दिन 292 रुपये के प्राइस बैंड की तुलना में करीब 30 प्रतिशत चढ़ गए। बीएसई पर कंपनी के शेयर 21.57 फीसदी की बढ़त के साथ 355 रुपये पर लिस्ट हुए। आज इंट्रा डे में कारोबार के दौरान यह शेयर 43 फीसदी की बढ़त के साथ 417.70 रुपये पर पहुंच गया। दिनभर शानदार कारोबार करने के बाद कंपनी के शेयर 378.60 रुपये पर बंद हुए, यानी इसमें 29.65 फीसदी की बढ़त रही। वहीं, एनएसई पर यह शेयर 360 रुपये पर लिस्ट हुआ जो कि प्राइस बैंड की तुलना में 23.28 फीसदी अधिक रही। बाद में यह 27.61 प्रतिशत के लाभ के साथ 372.65 रुपये पर बंद हुआ।

निवेशकों को प्रति शेयर इतना का फायदा
बीएसई पर कैंपस एक्टिववियर के शेयर 378.60 रुपये पर बंद हुए हैं। कैंपस एक्टिववियर के IPO  का प्राइस बैंड 278-292 रुपये था। इस हिसाब से हर शेयर पर निवेशकों को 86.60 रुपये का फायदा हुआ है। यानी जिन निवेशकों को एक लाॅट मिला होगा उसे करीबन 19,308 रुपये का फायदा हुआ है। वहीं, जिसे मैक्सिमम 13 लाॅट अलाटॅ हुए होंगे उन्हें 2.51 लाख रुपये का फायदा हुआ है। आपको बता दें कि कैंपस एक्टिववियर के आईपीओ के लिए एक निवेशक को कम से एक लाॅट यानी 14,892 रुपये और अधिकतम 13 लाॅट यानी 1,93, 596 रुपये का निवेश करना था। एक लाॅट में कंपनी के 51 शेयरों को रखा गया था।

निवेशकों से मिला था शानदार रिस्पॉन्स 

कैंपस एक्टिववियर आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटस के अनुसार, ₹1400 करोड़ के इस इश्यू को 3 दिनों की बोली में 51.75 गुना सब्सक्राइब किया गया है, जबकि इसके रिटेल हिस्से को 7.68 गुना सब्सक्राइब किया गया था। क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बिडर्स का कोटा 152 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का कोटा 22.25 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

रिटेल कोटा 7.7 गुना सब्सक्राइब हुआ था। बता दें कि कैंपस एक्टिववियर का पैन-इंडिया ट्रेड डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है। कंपनी ने 28 राज्यों और 625 शहरों में इसके 400 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं। कंपनी के देश भर में 18,200 रिटेलर्स हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments