
कंपनी के शेयर अपने कारोबार के पहले दिन 292 रुपये के प्राइस बैंड की तुलना में करीब 30 प्रतिशत चढ़ गए। बीएसई पर कंपनी के शेयर 21.57 फीसदी की बढ़त के साथ 355 रुपये पर लिस्ट हुए। बाद में 378.60 रु पर बंद
Campus Activewear Stock: स्पोर्ट्स जूते बनाने वाली कंपनी कैंपस एक्टिववियर लिमिटेड (Campus Activewear IPO) की सोमवार को बाजार में अच्छी शुरुआत हुई। कंपनी के शेयर अपने कारोबार के पहले दिन 292 रुपये के प्राइस बैंड की तुलना में करीब 30 प्रतिशत चढ़ गए। बीएसई पर कंपनी के शेयर 21.57 फीसदी की बढ़त के साथ 355 रुपये पर लिस्ट हुए। आज इंट्रा डे में कारोबार के दौरान यह शेयर 43 फीसदी की बढ़त के साथ 417.70 रुपये पर पहुंच गया। दिनभर शानदार कारोबार करने के बाद कंपनी के शेयर 378.60 रुपये पर बंद हुए, यानी इसमें 29.65 फीसदी की बढ़त रही। वहीं, एनएसई पर यह शेयर 360 रुपये पर लिस्ट हुआ जो कि प्राइस बैंड की तुलना में 23.28 फीसदी अधिक रही। बाद में यह 27.61 प्रतिशत के लाभ के साथ 372.65 रुपये पर बंद हुआ।
बीएसई पर कैंपस एक्टिववियर के शेयर 378.60 रुपये पर बंद हुए हैं। कैंपस एक्टिववियर के IPO का प्राइस बैंड 278-292 रुपये था। इस हिसाब से हर शेयर पर निवेशकों को 86.60 रुपये का फायदा हुआ है। यानी जिन निवेशकों को एक लाॅट मिला होगा उसे करीबन 19,308 रुपये का फायदा हुआ है। वहीं, जिसे मैक्सिमम 13 लाॅट अलाटॅ हुए होंगे उन्हें 2.51 लाख रुपये का फायदा हुआ है। आपको बता दें कि कैंपस एक्टिववियर के आईपीओ के लिए एक निवेशक को कम से एक लाॅट यानी 14,892 रुपये और अधिकतम 13 लाॅट यानी 1,93, 596 रुपये का निवेश करना था। एक लाॅट में कंपनी के 51 शेयरों को रखा गया था।
निवेशकों से मिला था शानदार रिस्पॉन्स
रिटेल कोटा 7.7 गुना सब्सक्राइब हुआ था। बता दें कि कैंपस एक्टिववियर का पैन-इंडिया ट्रेड डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है। कंपनी ने 28 राज्यों और 625 शहरों में इसके 400 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं। कंपनी के देश भर में 18,200 रिटेलर्स हैं।