
टेलीविजन शो ‘झनक’ और ‘भाभी’ में बेहतरीन अभिनय करने वाली अभिनेत्री डॉली सोही का शुक्रवार सुबह सर्वाइकल कैंसर से नवी मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनकी उम्र 47 वर्ष थी।
सोही के भाई मनप्रीत ने यह जानकारी दी।
अभिनेत्री को छह माह पूर्व ही सर्वाइकल कैंसर होने का पता चला था और वह तब से इसका इलाज करा रही थीं।
सोह के भाई मनप्रीत ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,‘‘ वह नहीं रहीं। अपोलो अस्पताल में सुबह करीब चार बजे उनका निधन हो गया। उन्हें सर्वाइकल कैंसर था और मर्ज उनके फेफड़ों तक फैल गया था। उनकी तबीयत खराब होने के कारण हमने उन्हें कल रात अस्पताल में भर्ती कराया था।’’
एक रात पहले ही डॉली सोही की बहन अमनदीप सोही का भी पीलिया के कारण निधन हो गया। वह भी अभिनेत्री थीं।