Friday, April 4, 2025
HomeInternationalBREAKING NEWS : यहाँ शटडाउन का खतरा टला, संसद में यूं निकला...

BREAKING NEWS : यहाँ शटडाउन का खतरा टला, संसद में यूं निकला बचाव का आखिरी रास्ता

- Advertisement -

अमेरिका में 1 अक्टूबर से जो शटडाउन का खतरा मंडरा रहा था वह फिलहाल टल गया है. संकट का सबब बने इस शटडाउन को रोकने के लिए एक बिल पास कर दिया है. अमेरिकी संसद के निचले सदन यानी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव और उच्च सदन सीनेट (कांग्रेस) ने संघीय सरकार को 45 दिनों तक फंडिंग दिए जाने के विधेयक को मंजूरी दे दी है. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 17 नवंबर तक एजेंसियों के वित्त पोषण के लिए संसद द्वारा पारित विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.

ऐसे निकला शटडाउन रोकने का रास्ता

न्यूज़ एजेंसी AP की रिपोर्ट के मुताबिक ये फंडिंग बिल बहुत ही जल्दबाजी में पास किया गया है. इसमें यूक्रेन को देने वाली सहायता को कम कर दिया गया है. अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने ‘शटडाउन’ टालने के लिए जो Stopgap Funding बिल रखा था उसे प्रतिनिधि सभा ने 335-91 वोट के अंतर से पारित कर दिया है. इस बीच ये खबर भी आ रही है कि रिपब्लिकन पार्टी ने खर्चों में अत्यधिक कटौती की मांग छोड़ दी है।

असमंजस की स्थिति बरकरार

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

इस बिल के पास होने से राष्ट्रपति बाइडेन को बड़ी राहत मिल गई है. क्योंकि सीनेट से मंजूरी मिलने के बाद अब शटडाउन का खतरा कम से कम 17 नवंबर तक के लिए टल गया है. लेकिन सीनेट में अगले कदमों को लेकर अभी असमंजस की स्थिति बरकरार है. आने वाले हफ्तों में अमेरिकी संसद को और भी बड़े संकट का जोखिम उठाना पड़ सकता है, क्योंकि सरकार को धन देने की आवश्यकता होगी. अगर रविवार यानी 1 अक्टूबर से पहले बिल पास नहीं होता तो संघीय कर्मचारियों को मजबूरत छुट्टी पर जाना पड़ता. यानी करीब 20 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी और आरक्षित सैन्य सैनिकों को बिना वेतन के काम करना पड़ता।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments