Monday, July 1, 2024
HomeChhattisgarhBREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ में बढ़ा swine flu का खतरा, अब तक...

BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ में बढ़ा swine flu का खतरा, अब तक राजधानी में11 मरीज मिले, एक्टिव संख्या हुई 31

- Advertisement -

Swine Flu in Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के तीन नए मरीजे मिले हैं। इनमें से दो मरीज राजधानी से हैं। अब तक राजधानी में स्वाइन फ्लू के 11 मरीजों की पहचान हो चुकी है। दुर्ग में कुल सात मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब इनकी संख्या बढ़कर 31 हो चुकी है। वर्तमान में एक्टिव प्रकरणों की संख्या 14 बताई जा रही है। वहीं, कबीरधाम में एक बच्ची की मौत के बाद उनके स्वजनों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई थी, लेकिन स्वजनों में किसी प्रकार का लक्षण नहीं पाया गया।

प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति पर ध्यान दें तो सोमवार को प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों में कुल 9511 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें से 389 संक्रमित मिले। वहीं, अस्पताल से कुल नौ लोगों को छुट्टी दी गई। अलग-अलग जिलों से कुल प्राप्त प्रकरणों में कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले राजधानी में मिले हैं। राजधानी में 59, दुर्ग में 38, धमतरी में 24, कोरबा में 25, बालोद में 37 मामले दर्ज किए गए। कोविड-19 में प्रदेश में औसत सकारात्मक दर 4.09 प्रतिशत है। प्रदेश के पांच प्रमुख जिलों में कोरोना के एक से लेकर 30 मरीज मिले। राजधानी में वर्तमान में 501 एक्टिव प्रकरण हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments