
छत्तीसगढ़ chhattisgarh में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों corona virus की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग health department की चिंता बढ़ा दी है। बुधवार को प्रदेश में 126 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 861 पहुंच गई है। सबसे ज्यादा 226 रायपुर व 157 एक्टिव केस दुर्ग जिले में हैं। राज्य शासन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के सभी एयरपोर्ट व राज्य की सीमाओं पर कोविड जांच अनिवार्य कर दिया है।
इधर जिला स्वास्थ्य अधिकारी मीरा बघेल ने वैक्सीनेशन में तेजी लाने और कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के मुताबिक बुधवार को 12 हजार 117 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 126 नए संक्रमित मिले हैं। रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 33 मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 115 लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा किया है, जबकि 1 मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुआ है। बता दे प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.04% है। छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक 14 हजार 36 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं अब तक 11 लाख 54 हजार 179 लोग संक्रमित हो चुके है।