Saturday, April 5, 2025
HomeChhattisgarhBREAKING NEWS : महान जादूगर ओपी शर्मा का निधन, लंबे समय से...

BREAKING NEWS : महान जादूगर ओपी शर्मा का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

- Advertisement -

BREAKING NEWS : जादू की बात अगर जहन में आती है तो एक ही नाम याद आता है ओ पी शर्मा, ओपी शर्मा कानपुर के रहने वाले हैं, उन्होंने कई जादू शो भी किए हैं। कानपुर में उनका बड़ा नाम है, बच्चों से लेकर बूढ़े तक उनका शो देखना पसंद करते हैं, जब भी वह कहीं शो करते हैं तो लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। ओपी शर्मा कानपुर का जाना माना नाम है, वह कानपुर में ही नहीं बल्कि देश विदेश में भी अपना जादू का खेल दिखा चुके हैं।

उनके परिवार में पत्नी मीनाक्षी दिल्ली दूरदर्शन में कार्यरत है, बड़े बेटे प्रेम प्रकाश शर्मा, मंझले बेटे सत्य प्रकाश शर्मा और प्रिटिंग का काम करने वाले तीसरे बेटे पंकज प्रकाश शर्मा और संयुक्त राज्य अमेरिका में रह रही सबसे छोटी बेटी रेनू शर्मा हैं।

बेटे पंकज शर्मा ने बताया कि पहली अप्रैल 1952 में मूलगांव बलिया में पिता का जन्म हुआ था। वर्ष 1971 स्माल आर्मस फैक्ट्री (एसएएफ) में डिजाइनर के पद पर नौकरी लगी तो वह शहर आए थे। यहां आकर पहले शास्त्री नगर स्थित कालोनी में रहे। वहां से कई साल पहले बर्रा-दो में घर बनवाया। जो भूतबंगले के नाम से जाना जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments