
हरयाणा : सियासी हलचल के बीच दुष्यंत चौटाला ने भी बैठक बुलाई है. जेजेपी के पास 10 विधायक हैं. इनमें से तीन विधायक बैठक में नहीं पहुंचे हैं.
हरियाणा के सिरसा से विधायक और लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा ने कहा कि मेरा मानना है कि ये गठबंधन (बीजेपी और जेजेपी) टूट चुका है. वगैर जेजेपी के भी हरियाणा में सरकार बनी रहेगी. सभी निर्दलीय विधायक बीजेपी का समर्थन जारी रखेंगे.
हरियाणा में चर्चा ये भी है कि खट्टर के साथ पूरी कैबिनेट भी इस्तीफा दे सकती है. सूत्रों ने बताया कि नए सिरे से कैबिनेट चुनी जाएगी. मनोहर लाल खट्टर अगर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते हैं तो वे करनाल से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.
हरियाणा में सियासी हलचल जारी है. इस बीच सूत्रों ने बताया कि नायब सिंह सैनी को बीजेपी मुख्यमंत्री बना सकती है. ओबीसी में सैनी समाज से आने वाले नायब सिंह हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष हैं.