Wednesday, April 2, 2025
HomeInternationalBREAKING NEWS : पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, 9 पुलिस अधिकारियों की मौत

BREAKING NEWS : पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, 9 पुलिस अधिकारियों की मौत

- Advertisement -

पाकिस्तान में एक बार फिर से आत्मघाती बम ब्लास्ट हुआ है. आत्मघाती हमलावर ने पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया है. हमले में 9 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई है. पाकिस्तान पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने सोमवार (6 मार्च) को दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में एक मोटरसाइकिल को एक पुलिस ट्रक में टक्कर मार दी, जिसके बाद धमाके में नौ पुलिसकर्मियों की जान चली गई.

आत्मघाती हमले में 9 पुलिसकर्मियों की मौत

पाकिस्तान में दहशतगर्दों ने एक बार फिर सुरक्षाकर्मियों को टारगेट करते हुए हमला बोला है. बताया जा रहा है कि ये हमला उस वक्त हुआ, जब बलूचिस्तान पुलिस के जवान ड्यूटी से लौट रहे थे. आत्मघाती हमले में 9 पुलिसकर्मियों की मौत के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया. अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि हमले में कम से कम 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए. बताया जा रहा है कि आत्मघाती हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार था और उसने पुलिस ट्रक में टक्कर मार दी, जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ और गाड़ी पलट गई.

क्वेटा के पास सिब्बी में ब्लास्ट

बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा से करीब 160 किमी पूर्व में स्थित शहर सिब्बी में हुए हमले के बाद दहशत का माहौल है. आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी आतंकी ग्रुप ने नहीं ली है. बता दें कि बलूचिस्तान के समृद्ध गैस और खनिज संसाधनों के दोहन का आरोप लगाते हुए जातीय बलूच गुरिल्ला दशकों से सरकार से संघर्ष कर रहे हैं.

पिछले महीने कराची में हुआ था हमला

पिछले महीने कराची में भी हमला हुआ था. कराची पुलिस ऑफिस (केपीओ) पर सैन्य वर्दी पहने लोगों ने हमला बोल दिया था. इस दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी.  पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने पोजिशन लेते हुए जवाबी फायरिंग में टीटीपी के 5 आतंकियों को ढेर कर दिया था. हालांकि इसमें पुलिस के 4 जवानों की मौत हुई थी. हमले में 15 से अधिक लोग जख्मी हुए थे. केपीओ में कराची एरिया के आईजी और उनका स्टाफ बैठता है.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

पेशावर में मस्जिद में हुआ था ब्लास्ट

इससे पहले पाकिस्तान के पेशावर में पुलिस लाइन के पास स्थिति मस्जिद में आत्मघाती बम ब्लास्ट हुआ था. इस दौरान 100 से अधिक लोग मारे गए थे, जबकि 200 से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. नमाज के दौरान फिदायीन हमले को अंजाम देने के लिए शख्स ने खुद को उड़ा लिया था. मरने वालों में ज्यादातर पुलिसकर्मी ही थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments