Monday, March 31, 2025
HomeChhattisgarhBREAKING NEWS : सुरक्षा में चूक, SP ने 7 को किया निलंबित

BREAKING NEWS : सुरक्षा में चूक, SP ने 7 को किया निलंबित

- Advertisement -

 

कवर्धा। kawardha news  पुलिस अधीक्षक Police Officer  ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने मातहत 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित suspend कर दिया है। निलंबन suspend  के दौरान उन्हें नक्सल प्रभावित कैम्प कुण्डपनी टच naxal affected camp kundapani touch किया गया है। बताया जाता है कि वहां दौरे पर गए शिक्षामंत्री education minister  की सुरक्षा में जवानों ने लापरवाही बरती थी।

पुलिस के अनुसार स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम Education Minister Premsai Tekam की सुरक्षा में लापरवाही की घटना प्रकाश में आया है उसपर वहां के पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उम्मेद सिंह Superintendent of Police Dr. Lal Umaid Singh ने कार्रवाई भी की है। इस मामले में एसपी सिंह ने 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

इस मामले में पुलिस ने बताया है कि इन जवानों पर शिक्षामंत्री की सुरक्षा ड्यूटी के दौरान लापरवाही का आरोप है। उन्होंने माना कि इस तरह की लापरवाही से कवर्धा जिले की पुलिस की छवि खराब हुई है। क्राइम मिटिंग में भी एसपी ने बार-बार चेतावनी दी है कि ड्यूटी में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments