
जांजगीर चांपा के ग्राम पिहरिद के रहने वाले राहुल साहू को लगभग 105 घंटे की मशक्कत के बाद बोरवेल्स से सकुशल निकाल लिया गया, उसका अपोलो में डॉक्टरों की टीम द्वारा गहन परीक्षण किया जा रहा है। बुधवार की सुबह उसने हल्का नाश्ता लिया है। उसकी हालत खतरे के बाहर बताई जाती है।
आखिरकार 105 घंटे के संघर्ष के बाद राहुल ने जिंदगी की जंग जीत ही ली, इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पल पल की जानकारी के साथ, बचाव दल को अत्याधुनिक साधन जुटाए, जांजगीर के कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला, सेना के जवान, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, ने भी राहुल को बचाने में अहम भूमिका निभाई। रात साढ़े 12 बजे जैसे ही राहुल को टनल से बाहर निकाला गया, उसे डॉक्टरों की टीम ने एंबुलेंस से लेकर अपोलो बिलासपुर लाया, प्रशासन इसके लिए जांजगीर चांपा के ग्राम पिहरीद से अपोलो तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया, अपोलो में पीडियाट्रिक्स डॉक्टर इंदिरा मिश्रा के नेतृत्व में 6 डॉक्टरों की टीम ने आईसीयू में उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया, सुबह उसने हल्का नाश्ता भी ग्रहण किया, पाइप के भीतर पानी में रहने के कारण राहुल को स्किन इन्फेक्शन हो गया है.