Wednesday, July 3, 2024
HomeNationalBREAKING NEWS : मनीष सिसोदिया का इस्तीफा, महीनों बाद सत्येंद्र जैन ने...

BREAKING NEWS : मनीष सिसोदिया का इस्तीफा, महीनों बाद सत्येंद्र जैन ने भी छोड़ी मंत्री की कुर्सी; केजरीवाल ने किया मंजूर

- Advertisement -

शराब घोटाले में सीबीआई के शिकंजे में आए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद सत्येंद्र जैन ने भी अपना पद छोड़ दिया है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है।

अरविंद केजरीवाल सरकार के दो बड़े मंत्रियों पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कस चुका है। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष पहले से ही दिल्ली की आम आदमी पार्टी पर हमलावर थी। बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से लगातार यह तंज कसा जा रहा था कि केजरीवाल सरकार के मंत्री अब जेल ही सरकार चलाएंगे। जिसके बाद अब यह खबर सामने आई है कि उप मुख्यमंत्री सिसोदिया और दिल्ली के कारागार मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।

अभी से बस थोड़ी देर पहले ही सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किये गये मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा था। उच्चतम न्यायालय ने आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर विचार करने से इंकार कर दिया था। प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की पीठ ने सुनवाई के दौरान कहा था, ‘हम मौजूदा स्थिति में अनुच्छेद 32 के तहत याचिका पर विचार करने के इच्छुक नहीं हैं।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments