Friday, July 5, 2024
HomeNationalBREAKING NEWS : Indian Navy: भारतीय नौसेना को मिलने वाला है देसी...

BREAKING NEWS : Indian Navy: भारतीय नौसेना को मिलने वाला है देसी बाहुबली, चीन की शक्ति को देगा तगड़ी चुनौती

- Advertisement -

INS Vikrant: 2 सितंबर को भारतीय नौसेना को मिलने वाला है देसी बाहुबली. भारतीय नौसेना को पहली बार स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत मिलने जा रहा है. हिंद महासागर में चीन की बढ़ती शक्ति को चुनौती देने के लिए ये भारत का बड़ा कदम है. भारत के पास इस वक्त INS विक्रमादित्य भी है. 2 सितंबर को INS विक्रांत के कमीशन होने के बाद, भारत अपने दोनों समुद्री मोर्चों पर अपने एयरक्राफ्ट कैरियर तैनात कर सकेगा. 2 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

INS विक्रांत के नेवी में शामिल होने के साथ ही, भारत उन देशों में शमिल हो जाएगा, जो 40 हजार टन के एयरक्राफ्ट कैरियर बनाने में सक्षम हैं. इन देशों में अमेरिका, रूस, ब्रिटेन,चीन और फ्रांस जैसे देश थे,अब इस एलीट ग्रुप में भारत भी शामिल हो जाएगा. INS विक्रांत करीब 20 हजार करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुआ है. इसका डिजायन नेवी के वॉरशिप डिज़ाइन ब्यूरो ने तैयार किया है. इसे कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने बनाया है.

INS विक्रांत को बनाने में करीब 14 साल लगे हैं, इसका निर्माण वर्ष 2009 में ही शुरू किया गया था. पूरी तरह से स्वदेशी INS विक्रांत का नाम, भारत के पहले युद्धपोत के नाम पर रखा गया है. 1971 के युद्ध में उस वक्त के INS विक्रांत ने अहम भूमिका निभाई थी. पुराने वाले INS विक्रांत को वर्ष 1997 में डी- कमीशन किया गया था.

भारत का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर है INS विक्रांत 

INS विक्रांत भारत का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर है. अब तक भारतीय नेवी में तीन एयरक्राफ्ट कैरियर रहे हैं. वर्ष 1961 से 1997 तक INS विक्रांत भारतीय नौसेना के बेड़े में मौजूद था, ये युद्धपोत ब्रिटेन से खरीदा गया था. और तब इसका नाम HMS हर्कुलिस था. इसके बाद 1987 से 2016 तक समन्दर में भारत की ताकत बना रहा INS विराट भी ब्रिटेन से खरीद गया एयरक्राफ्ट कैरियर था.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

और अब फिलहाल INS विक्रमादित्य हमारी समुद्री सीमाओं की हिफाजत कर रहा है जो Made In Russia है और रूस में इसे एडमिरल गोर्शाकोव के नाम से जाना जाता था. अब INS विक्रांत भारतीय नौसेना का चौथा विमानवाहक पोत है, जिसका नाम भारत के पहले युद्धपोत के नाम पर रखा गया है. ये पहला  Made In India एयरक्राफ्ट कैरियर होगा.

इसके बेड़े में शामिल होने के बाद भारत की ताकत काफ़ी बढ़ जाएगीऔर वो टू फ्रंट वॉर जैसी हालत में भी भारत का पलड़ा भारी रखेगा. 2 सितंबर को भारतीय नौसेना को नए निशान का गिफ्ट भी मिलने जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी, नेवी को उनकी नई पहचान देने जा रहे हैं. इस दिन भारतीय नौसेना को नया झंडा मिलेगा. अभी तक भारतीय नौसेना जिस झंडे का इस्तेमाल करती थी, उसे सेंट जॉर्ज क्रॉस कहा जाता था. ये अंग्रेजी शासन का प्रतीक था, जिसे आजादी के बाद भी इस्तेमाल किया जाता रहा.

15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में भारत को उपनिवेशवादी सोच से उबरने की सलाह दी थी. भारतीय नौसेना का पुराना झंडा, इसी उपनिवेशवादी सोच का सांकेतिक प्रतीक था. अभी तक जिस झंडे को भारतीय नौसेना की पहचान के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था, उसके बारे में कुछ खास बातें आपको जाननी चाहिए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments