- Advertisement -

रायपुर। केंद्र सरकार ने व्यक्तिगत कारणों से 2003 बैच के आईएएस अविनाश चंपावत की भी छत्तीसगढ़ वापसी या आवेदन मंजूर कर दिया है। डीओपीटी ने आदेश जारी कर दिया है। हाल को दिनों में केंद्र से वापस लौटने वाले अफसरों मे वे चौथे होंगे। उनसे पहले एसीएस रिचा शर्मा, पीएस सोनमणि बोरा भी लौट रहे हैं।